1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न बना हुआ है सिरमौर

४ नवम्बर २०१२

जर्मन फुटबॉल लीग में चोटी पर चल रहे बायर्न ने हैम्बर्ग को हराकर बढ़त का अंतर बढ़ा लिया है. अब वह शाल्के और हैम्बर्ग से सात प्वाइंट आगे हैं. दोनों के 20 प्वाइंट है जबकि डॉर्टमुंड 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

पिछले छह सालों में यह पहला मौका था जब बायर्न ने हैम्बर्ग को उसके ही मैदान पर पछाड़ा. उत्तर और दक्षिण की टीमों के बीच यह 95वीं भिडंत थी और बुंडेसलीगा में सबसे ज्यादा बार चैंपियन रही बायर्न की टीम ने साबित कर दिया कि पिछले हफ्ते लेवरकूजेन से हार भूल से हुई थी. बायर्न ने हैम्बर्ग को 3-0 से मात दी. जर्मनी की प्रीमियर लीग के 10वें दौर में शाल्के, फ्रैंकफर्ट और डॉर्टमुंड की विफलताओं के बाद बायर्न की जीत और खूबसूरत लगने लगी.

डॉर्टमुंड ने मौका गंवायातस्वीर: picture-alliance/dpa

हैम्बर्ग के खिलाफ राष्ट्रीय टीम में खेलने वाले बास्टियान श्वाइनश्टाइगर ने 40वें मिनट में, थॉमस मुलर ने 48वें मिनट में और टोनी क्रूस ने 53वें मिनट में गोल किया. इस जीत के साथ बाहर खेले गए मैचों में इस सीजन में म्यूनिख ने बिना कोई गोल खाए पांच जीतें हासिल की हैं. गोलकी रेने आडलर ने कहा, "हम ऐसी टीम के खिलाफ खेल रहे थे जो हमसे बेहतर थी."

बायर्न का अगला मैच फ्रैंकफर्ट से होगा जो इस हफ्ते ग्रोएथर फुइर्थ से 1-1 से बराबर रहा. हालांकि अलेक्जांडर मायर ने सीजन का सबसे तेज गोल कर टीम को बढ़त दिला दी थी, लेकिन जोल्टान श्टीबर ने 53वें मिनट में उसे बराबर कर दिया. शुरुआती कामयाबियों के बाद फ्रैंकफर्ट की टीम इस समय मुश्किल में दिख रही है और बायर्न के मैच से पहले ट्रेनर आर्मिन फेह ने टीम को आराम करने के लिए दो दिन की छुट्टी दे दी है. ट्रेनर फेह भी कहते हैं कि बायर्न में हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा, लेकिन फुइर्थ के साथ बराबरी ने दिखाया है कि फ्रैंकफर्ट का आदर्श बायर्न नहीं है. उसे इस महीने बायर्न के अलावा ऑग्सबुर्ग और माइंस से खेलना है.

नहीं रोक पाए पेनल्टी किकतस्वीर: picture-alliance/dpa

दो बार का चैंपियन बोरुसिया डॉर्टमुंड रियाल मैड्रिड के साथ बुधवार के दंगल से पहले करिश्मा दिखाने में विफल हो गया. युर्गेन क्लॉप्प की टीम श्टुटगार्ट से 0-0 से बराबर रही. इसके साथ फ्रैंकफर्ट या शाल्के के करीब पहुंचने का मौका डॉर्टमुंड ने गंवा दिया. पांच मैचों से हार का सामना नहीं करने वाली श्टुटगार्ट की टीम ने ड्रॉ को कामयाबी बताया तो क्लॉप्प ने कहा, "हमें घरेलू मैदानों पर इसके साथ जीना पड़ेगा कि ड्रॉ हार जैसी महसूस होती है."

बाहरी मैदानों पर दो जीतों के बाद फ्राइबुर्ग का मुकाबला मोएंशनग्लाडबाख के साथ था. इगोर दे कामार्गो ने 49वें मिनट में सीजन के अपने पहले गोल के साथ मोएंशनग्लाडबाख को बढ़त दिला दी थी, लेकिन 77वें मिनट में डानिएल कालिगिरी ने बराबरी का गोल किया और फ्राइबुर्ग को हार से बचा लिया. नहीं जीतने के बावजूद बोरुसिया संतुष्ट दिखा. स्पोर्ट डायरेक्टर माक्स एबर्ल ने कहा, "हमने एक प्वाइंट पाया और हारे भी नहीं, यह भी महत्वपूर्ण है."

टिम वीजे की खुशीतस्वीर: picture-alliance/dpa

राहत की सांस हैनोवर ने भी ली, लेकिन उसने ऑग्सबुर्ग को 2-0 से मात दी. पिछले चार मैचों में जीत से वंचित रही हनोवर टीम के कप्तान श्टीवन चेरुंदोलो ने जीत के बारे में कहा, "यह बेहद महत्वपूर्ण था." और इसका श्रेय सेनेगल के मेम डिऊफ को जाता है, जिन्होंने 26वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई और 85वें मिनट में लार्स श्टिंडल को गोल करने में मदद दी. बाद में ऑग्सबुर्ग के कोच मार्कुस वाइनसियर्ल ने माना, "उन्हें हमसे कम मौके चाहिए होते हैं. यह निर्णायक अंतर है." ऑग्सबुर्ग अब तालिका में सबसे नीचे चला गया है.

कोच फेलिक्स मगाथ को हटाए जाने के बावजूद वोल्फ्सबुर्ग की टीम पटरी पर नहीं आ रही है. एक मैच में बेहतरी के संकेत देने के बाद अंतरिम कोच लोरेंस गुंटर कोएस्टनर की टीम न्यूरेमबर्ग से 0-1 से हार गई. टीम के नए खिलाड़ी टीमो गेबहार्ट ने 68वें मिनट में गोल किया. कोएस्टनर के लिए यह लीग में पहली हार थी. पिछले छह मैचों में जीत पाने में विफल रहने के बाद न्यूरेमबर्ग के लिए यह जीत महत्वपूर्ण थी. उधर होफेनहाइम ने शाल्के को 3-2 से हराया. होफेनहाइम के साथ पहली जीत पर खुशी जाहिर करते हुए चिम वीजे ने कहा, "अपने करियर में मैंने बहुत से अच्छे दिन देखे हैं, लेकिन पहली बार होफेनहाइम में."

एमजे/एनआर (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें