1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न म्यूनिख ने हैम्बर्ग को फिर रौंदा

२१ अगस्त २०११

फ्रांक रिबेरी, आर्यन रोबेन और मारियो गोमेज शनिवार को हैम्बर्ग पर कहर बनकर टूटे. हैम्बर्ग को 5-0 से हराकर बुंडेसलीगा में बायर्न म्यूनिख ने शानदार जीत दर्ज की.

तस्वीर: dapd

शनिवार को बुंडेसलीगा में बस बायर्न म्यूनिख की ही चर्चा थी. उसने हैम्बर्ग को 5-0 से रौंद दिया. चैंपियन डोर्टमुंड ने न्यूरेमबर्ग पर 2-0 से जीत दर्ज की. बायर लेवेरकुजेन, होफेनहाइम और वेर्डर ब्रेमेन ने भी अपने अपने मैच जीते. लेकिन इन नतीजों का नतीजा यह निकला कि वोल्फ्सबुर्ग को 4-1 से हराने वाली मोएनषनग्लाडबाख की टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर बनी हुई है.

ग्लाडबाख के तीन मैचों में सात अंक हैं. दूसरे नंबर पर बायर्न और डोर्टमुंड समेत सात टीमें हैं. इन सभी के 6-6 अंक हैं.

डोर्टमुंड की वापसी

डोर्टमुंड की पिछले हफ्ते बड़ी किरकिरी हुई थी जब होफेनहाइम ने उसे पीट दिया था. इस बार उसने न्यूरेमबर्ग पर अपनी भड़ास निकाली. हालांकि पहले हाफ में तो कोई गोल नहीं हुआ. दूसरे हाफ में रॉबर्ट लेवांडोवस्की और केविन ग्रोसक्रोएत्स ने गोल करके टीम को बढ़िया जीत दिलाई. पोलैंड के लेवांडोवस्की ने 50वें मिनट में मारियो गोएत्से के पास पर किक लगाई जिससे गेंद दनदनाती हुई गोलपोस्ट के भीतर चली गई. 10 मिनट बाद ग्रोसक्रोएत्स ने दूसरा गोल करके जीत पक्की कर दी.

तस्वीर: dapd

जीत के बाद डोर्टमुंड के कोच युएर्गेन क्लोप ने कहा, "यह हमारे लिए एक मुश्किल मैच था. बुंडेसलीगा के फुटबॉल में बहुत मेहनत करनी पड़ती है. और न्यूरेमबर्ग के खेल ने तो इसे और ज्यादा मुश्किल बना दिया."

हक्का बक्का हैम्बर्ग

बायर्न की हैम्बर्ग पर जीत जख्म को कुरेदने जैसी साबित हुई. पिछले सीजन में भी बायर्न म्यूनिख ने हैम्बर्ग को 6-0 से हराया था. हैम्बर्ग का खेल बेहद कमजोर साबित हो रहा है. मार्च से अब तक उसने 10 लीग मैच हारे हैं. उसकी डिफेंस इतनी कमजोर पड़ चुकी है कि गोल बड़े आराम से निकल जाते हैं. इस सीजन के तीन मैचों में वे अब तक 10 गोल खा चुके हैं.

बायर्न का गोल दागने का सिलसिला 13वें मिनट में ही शुरू हो गया था जब रोबेन ने फ्री किक से पहला गोल किया. चार मिनट बाद ही रिबेरी ने स्कोर को 2-0 कर दिया. 34वें मिनट में रोबेन के जूते से एक और गोल निकला और मैच हैम्बर्ग के हाथ से निकल गया.

56वें मिनट में गोमेज ने इस सीजन का अपना पहला लीग गोल किया. और 66वें मिनट में इविचा ओलिच ने अपनी पुरानी टीम हैम्बर्ग के खिलाफ सिर से गोल करके पंजा पूरा कर दिया.

बायर्न के कोच युप हाइनक्स ने मैच के बाद कहा, "हम सब आज बहुत संतुष्ट हो सकते हैं, नतीजे से भी और अपने खेल से भी. टीम शुरू से ही बहुत स्पष्ट खेली. और जिस बात की मुझे सबसे ज्यादा तसल्ली है कि हमने एक भी गोल नहीं खाया. हमने पूरे मैच में हैम्बर्ग को दबाए रखा."

अन्य नतीजे

लेवेरकुजेन ने मिषाएल बालाक को बाहर रखा तो सिमोन रोल्फेस को कप्तानी करने का मौका मिला. इस मौके का उन्हें फायदा भी मिला क्योंकि टीम 1-0 से मैच जीत गई. सीजन में अब तक एक बार भी न हारने वाली टीम श्टुटागार्ट पर जीतकर दर्ज करके लेवेरकुजेन को तसल्ली भी मिली होगी.

अन्य मुकाबलों में होफेनहाइम ऑग्सबुर्ग को 2-0 से हराया जबकि ब्रेमेन ने फ्राईबुर्ग को 5-3 से मात दी. कोलोन की टीम को भी सीजन का पहला अंक हासिल हुआ. उसने काएजर्सलाउटर्न के साथ मैच 1-1 से ड्रॉ करा लिया. लेकिन अब भी वह पायदान में सबसे नीचे बनी हुई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें