1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बार्बी का ब्वॉयफ्रेंड अब 50 साल का

२४ मार्च २०११

केन ने अपनी गर्लफ्रेंड से कभी शादी करने को नहीं कहा, न ही बार्बी ने कभी यह ख्वाहिश जताई पर पिछले 50 साल से दोनों की जोड़ी सही सलामत है. चिर युवा जोड़ी एक दूजे के बिना बेमानी है.

तस्वीर: AP

बार्बी के ब्वॉयफ्रेंड ने हाल ही में अपना 50वां जन्मदिन मनाया. उम्र 50 की होने के मतलब यह नहीं कि केन बूढ़ा हो गया है बल्कि वह तो अपनी गर्लफ्रेंड के मुकाबले कहीं ज्यादा जवान है. बार्बी बनाने वाले रूथ हैंडलर ने 1959 में इस गुड़िया को जन्म दिया और अपनी बेटी के नाम पर इसे बार्बी नाम दिया. अपने बेटे केनेथ को देख हैंडलर को बार्बी का पार्टनर बनाने की सूझी और फिर दो साल बाद केन का जन्म हुआ.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

1961 में साढ़े तीन डॉलर की लागत से हैन्डलर ने केन को बनाया. दुबली पतली काया वाले केन की शक्ल भी लड़कियों जैसी थी और वह कोई जवां मर्द नहीं बल्कि 12 साल के लड़के की तरह दिखता रहा. परीक्षणों के दौरान शुरुआत में तो उसके सिर पर बाल भी नहीं थे बाद में हैन्डलर ने उसके सिर पर भूरा रंग चढ़ा दिया. केन मशहूर हुआ और फिर उसकी काया में बदलाव कर उसे चौड़े कंधे और मजबूत बाजुओं नाला जवां मर्द बनाया गया.

तस्वीर: AP

1970 के शुरुआती दशक में केन के सिर पर बाल दिखने लगे और इन बालों को चेहरे तक पहुंचने में पूरे 10 साल लगे. कोई भी बच्चा गर्म पानी के सहारे केन की दाढ़ी बना सकता था. इसके बाद केन अलग अलग रूपों में सामने आया, कभी हिप्पी, तभी डिस्कोथेक का डांसर, कभी स्कूबा डाइवर तो कभी सुपर स्टार. अलग रूपों के साथ उसकी दाढ़ी और बालों की लंबाई भी घटती बढ़ती रही. केन के पास कुल मिला कर 40 नौकरियां हैं जिनमें पायलट, रेसिंग ड्राइवर, अभिनेता, ओलंपिक खिला़ड़ी भी शामिल हैं. एक बार तो वह जेम्स बॉन्ड भी बन चुका है.

तस्वीर: AP

हमेशा मुस्कुराते रहने वाला केन बार्बी का बढ़िया पार्टनर साबित हुआ और दोनों की जोड़ी अमर हो गई. बार्बी के मुकाबले उसकी काया ज्यादा सुघड़ है, भूरे बाल, चौड़े कंधे और कसा हुआ बदन उसे बेहतरीन लुक देता है.

कहानी के मुताबिक दोनों की मुलाकात फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई. बार्बी बनाने वाली खिलौना कंपनी मैटल के मुताबिक केन बार्बी का सबसे ज्यादा बिकने वाला जोड़ीदार साबित हुआ. हालांकि 2004 में बार्बी को केन से जुदा कर दिया गया. अब केन की 50वीं वर्षगांठ पर बार्बी की दुनिया में उसकी वापसी हुई है क्योंकि बार्बी ने उसे दोबारा स्वीकार कर लिया है. इस बार केन का एक नया वर्जन भी आया है जिसमें वह शुक्रिया कहता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें