1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बार्बेक्यू से हो सकता है कैंसर

३० दिसम्बर २०११

रेड मीट यानी गोमांस, पोर्क और बकरे का मांस खाने से, खास तौर पर बार्बेक्यू से गुर्दे के कैंसर हो सकता है. अमेरिकी वैज्ञानिकों के मुताबिक 40 से 50 साल तक की उम्र में से 19 प्रतिशत को खतरा हो सकता है.

तस्वीर: Fotolia/sil007

अमेरिकी जर्नल ऑफ क्लीनिकल न्यूट्रिशन का कहना है कि अगर ग्रिल या बार्बेक्यू में पका गोश्त खाने से गुर्दे के कैंसर के आसार बढ़ जाते हैं. इसकी वजह यह है कि आग में पकाए गए मांस में ज्यादा रसायन होते हैं जिससे शरीर को नुकसान हो सकता है.

शोध प्रमुख कैरी डैनियल कहती हैं, "हमारे नतीजों से पता चला है कि कैंसर को रोकने के लिए अमेरिकी कैंसर सोसाइटी ने जिन चीजों से परहेज करने को कहा है, उस पर आपको ध्यान देना होगा. आपको रेड मीट कम खाना होगा. मांस को हमेशा उबाल कर या गर्म पानी में कुछ देर डाल कर खाना चाहिए."

तस्वीर: Fotolia/koi88

हालांकि अब तक इस सिलसिले में रेड मीट और कैंसर के बीच के संबंध को सही तरह से बनाया नहीं जा सका है. इसलिए डैनियल और उनके साथ शोध कर रहे वैज्ञानिकों ने पांच लाख ऐसे लोगों से जानकारी ली, जिनकी उम्र 50 साल या उससे ज्यादा थी. इन लोगों के खाने पीने की आदतों को जांचा गया. इनमें से 1800 से कम लोगों को शोध के शुरुआत में गुर्दे का कैंसर था.

शोध के दौरान पुरुषों ने रोजाना 57 से 85 ग्राम मीट खाया जबकि महिलाओं में रोजाना मांस खाने की मात्रा इस आंकड़े का एक तिहाई थी. जो लोग सबसे ज्यादा रेड मीट यानी 113 ग्राम से ज्यादा मांस रोजाना खा रहे थे, उनमें कैंसर होने का खतरा 19 प्रतिशत ज्यादा हो गया.

तस्वीर: AP

इसके अलावा शोधकर्ताओं ने उम्र, नस्ल, फल और सब्जियों की आदत और धूम्रपान को लेकर भी लोगों से जानकारी ली. रिसर्च दिखाता है कि आग में साधारण तरीके से पकाने से कैंसर को बढ़ावा देने वाले रसायन खाने वाले के शरीर में आ जाते हैं.

हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि रेड मीट खाना पूरी तरह से रोकना भी नहीं चाहिए क्योंकि इसमें आयरन और प्रोटीन होता है. डैनियल कहती हैं कि मीट में शामिल खतरनाक रसायनों को आराम से निकाला जा सकता है अगर आप इन्हें ध्यान से पकाएं और सीधे आग पर न पकाएं.

रिपोर्टः रॉयटर्स/एमजी

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें