1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बार्सिलोना और चेल्सी की हार

२७ नवम्बर २०१३

चैंपियंस लीग में मंगलवार की रात कुछ दिग्गजों के लिए अमंगल से भरी रही. बार्सिलोना और चेल्सी जैसी टीमों को कड़ाके की सर्दी में हार की ठिठुरन झेलनी पड़ी. वहीं बीते साल के उपविजेता डॉर्टमुंड को थोड़ी और ऑक्सीजन मिली है.

डॉर्टमुंड के लिए मॉर्को रॉयल का गोलतस्वीर: Reuters

कमाल का खेल ग्रुप एच के मुकाबले में अयाक्स एम्सटर्डम ने दिखाया. अयाक्स ने चैपियंस लीग के इस सत्र में बार्सिलोना को पहली बार हार का स्वाद चखाया. हाफ टाइम के बाद सिर्फ 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद नीदरलैंड्स के क्लब ने बार्सिलोना को 2-1 से हराने में कामयाबी हासिल की. कोच के तौर पर बार्सा की कमान संभाल रहे गेराडो मार्टिनो के लिए भी यह पहली हार है.

वैसे मंगलवार की रात हैरान करने वाला नतीजा ग्रुप ई से भी आया. वहां चोटी पर मौजूद इंग्लिश टीम चेल्सी को स्विट्जरलैंड के क्लब बाजेल ने एक गोल से हरा दिया. 90 मिनट के बाद मिले अतिरिक्त समय में मुहम्मद सालाह ने निर्णायक गोल कर पर्दा गिरा दिया. हालांकि इस जीत के बावजूद बाजेल ग्रुप में तीसरे स्थान से ऊपर नहीं सरक पाया. रोमानिया में माइनस दो डिग्री की ठंड में जर्मन क्लब शाल्के ने स्टेऑवा बुखारेस्ट से ड्रॉ खेलकर बाजेल को तीसरे स्थान पर ही रोके रखा.

लगातार जूझते रहे बार्सिलोना के स्टारतस्वीर: LLUIS GENE/AFP/Getty Images

चैंपियंस लीग से बाहर होने का संकट झेल रहा जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमुंड भी बहुत मुश्किल हालात से बाहर आ ही गया. टीम को किसी भी तरह इतालवी क्लब नेपोली को हराना ही था. डॉर्टमुंड के कोच युर्गेन क्लोप ने रक्षापंक्ति के सभी चोटिल खिलाड़ियों को आराम दिया और नए खिलाड़ियों को मौका दिया.

हालांकि समस्या फॉरवर्ड लाइन और मिडफील्ड में भी रही. टीम ने गोल करने के कई मौके गंवाए. बहरहाल खेल पूरा होने तक डॉर्टमुंड तीन गोल दागने में कामयाब रहा. नेपोली एक ही गोल उतार सका. हार जीत के बावजूद दोनों टीमें नौ अंकों के साथ ग्रुप एफ में दूसरे स्थान पर अटक गई है. आगे कौन कौन जाएगा इसका फैसला बुधवार रात और अगले हफ्ते हो जाएगा.

ओएसजे/एनआर (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें