1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बार्सिलोना ने कसा सुआरेस का जबड़ा

१६ जुलाई २०१४

दांत काटने के लिए बदनाम उरुग्वे के स्टार खिलाड़ी लुईस सुआरेस को ठीक करने के लिए बार्सिलोना ने उनके साथ खास तरह का करार किया है. अगर सुआरेस ने बार्सा की तरफ से खेलते हुए किसी को दांत काटा तो सख्त कार्रवाई होगी.

तस्वीर: Yasuyoshi Chiba/AFP/Getty Images

इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने उरुग्वे के स्ट्राइकर लुईस सुआरेस को स्पेनी क्लब बार्सिलोना को ट्रांसफर कर दिया है. बार्सिलोना ने सुआरेस के साथ करार में "एंटी बाइट शर्त" जोड़ी है. एंटी बाइट शर्त में साफ कहा गया है कि अगर सुआरेस ने किसी को दांत काटा तो बार्सिलोना खुद ही उन्हें निलंबित कर सकता है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक उन पर 50 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. आम तौर पर खिलाड़ियों को निलंबित करने का फैसला फुटबॉल संघ करते हैं.

बार्सिलोना की छवि साफ सुथरे खेल की है. लेकिन बीते सालों में टीम मैदान पर संघर्ष कर रही है. 2012, 2013 और 2014, लगातार तीन साल से क्लब चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल को पार नहीं कर सका है. लियोनेल मेसी और नेमार जैसे बड़े नामों के बावजूद बार्सिलोना को निर्णायक वार करने वाले खिलाड़ियों की जरूरत है और कहीं न कहीं बदमिजाजी के बावजूद सुआरेस इस कमी को पूरा करते दिखते हैं.

सुआरेस पर मजाक थम नहीं रहा है.तस्वीर: picture-alliance/dpa

फिलहाल बार्सिलोना और सुआरेस दोनों अलग अलग तरह की पाबंदियां झेल रहे हैं. बार्सा जहां ट्रांसफर पर बैन झेल चुका है, वहीं वर्ल्ड कप में इटली के खिलाड़ी को दांत काटने वाले सुआरेस पर चार महीने की पाबंदी है, यानि वो अक्टूबर से पहले मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. उन पर 1.10 लाख डॉलर का जुर्माना भी ठोंका गया है. हालांकि सुआरेस ने इसके खिलाफ स्विट्जरलैंड की खेल अपील अदालत में अपील की है.

फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर भी अब मान रहे हैं कि सुआरेस पर कुछ ज्यादा ही सख्ती हो गई. ब्लाटर ने कहा, "मुझे लगता है कि ऐसी सजा दुख पहुंचाती है. अब वो दुनिया के सबसे महान क्लबों में से एक में है. मुझे लगता है कि वहां वो अपनी जगह पा लेगा."

ओएसजे/एमजे (एएफपी, एपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें