1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बार्सिलोना ने लेवरकूजन को पानी पिलाया

१५ फ़रवरी २०१२

चैंपियंस लीग के मुकाबले में सितारों से सजी बार्सिलोना की टीम ने जर्मनी के बायर लेवरकूजन को छका कर रख दिया. नतीजा तो उनके हक में 3-1 से ही रहा लेकिन पूरे मैच में मेसी का जलवा छाया रहा.

तस्वीर: dapd

टीम के लिए एलेक्सी सांचेज ने दो और खुद लायोनल मेसी ने एक गोल किया. जर्मनी में खेले गए इस मैच में बार्सिलोना को बढ़त मिल गई है और अब उसे अपने ग्राउंड पर आसानी होगी. बार्सिलोना के कोच पेप गार्डिलो ने कहा, "अब हम चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल पर नजर रखना चाहते हैं."

मेसी ने खेल के 41वें मिनट में जो पास दिया, सांचेज ने उसे बड़े इत्मिनान के साथ गोलपोस्ट के अंदर डाल दिया. हालांकि लेवरकूजन के डिफेंडर माइकल कैडलेक ने हाफ टाइम के फौरन बाद मैच बराबरी पर ला दिया. पर तीन मिनट बाद ही सांचेज फिर गोल की तरफ दौड़े. उन्होंने लेवरकूजन के मानुएल फ्रिडरिष को छकाते हुए एक और गोल कर दिया और बार्सिलोना को एक बार फिर से बढ़त मिल गई.

मेसी ने इस बीच कई बार चढ़ाई की और 72वें मिनट में उनका शॉट गोलपोस्ट से टकरा कर लौट गया. लेकिन मैच खत्म होने से सिर्फ दो मिनट पहले उन्होंने अपने नाम भी एक गोल कर ही लिया. इसके साथ ही चैंपिंयस लीग के इस सीजन में उनके नाम सात गोल हो गए हैं और वह सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

तस्वीर: Reuters

गार्डिलो ने कहा, "वह अच्छा खेल रहा है और हमें उसे टीम में रखते हुए बेहद खुशी होती है." मेसी तीन बार फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर घोषित किए जा चुके हैं.

मैच से पहले दोनों टीमों को चोट से भी जूझना पड़ा. खावी हर्नांडेज और जेरार्ड पिक बार्सिलोना की टीम में शामिल नहीं हो पाए, जबकि मिषाएल बालाक लेवरकूजन के लिए नहीं खेल पाए. पूरे मैच के दौरान बार्सिलोना के खिलाड़ी ही छाए रहे और लेवरकूजन के खिलाड़ियों के पास गेंद पर कब्जा करने के गिने चुने मौके ही आए. फिर भी लेवरकूजन ने शानदार रक्षा पंक्ति दिखाई और मैच में कहीं ज्यादा गोल होने की संभावना को नकार दिया.

चैंपियंस लीग का फाइनल मुकाबला इस साल जर्मनी के म्यूनिख शहर में खेला जाना है.

रिपोर्टः रॉयटर्स, एएफपी/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें