टोनी किम को बीते छह साल से पोर्न देखने के लिए पैसे मिलते हैं. उनके दिन की शुरूआत नंगी औरतों और सेक्स के लिए मेल जोल बढ़ाने वाले ग्राफिक वीडियो को ध्यान से देखने के साथ होती है और यह सिलसिला पूरे दिन चलता है, हर रोज.
विज्ञापन
टोनी किम दक्षिण कोरिया में एंटी "रिवेंज पोर्न" टीम का हिस्सा हैं जिसका काम बिना अनुमति के इंटरनेट पर डाली गयी सेक्सी तस्वीरों की पहचान करना और उन्हें हटाना है. 27 साल के टोनी ने सांता क्रूज नाम की एक कंपनी में इस काम के लिए आवेदन "उत्सुकतावश" किया था लेकिन जल्दी ही वह उकता गये. वह बताते हैं, "बहुत जल्दी ही मुझे यह महसूस हुआ कि इस तरह के वीडियो हर रोज पूरे दिन देखना बहुत मुश्किल काम है. हालांकि अब मैं इसका आदी हो गया हूं और अब कुछ महसूस नहीं होता. अब यह मेरे लिए सिर्फ एक काम है."
दक्षिण कोरिया में यह काम कथित "डिजिटल लाउंड्री" उद्योग का हिस्सा है जो इन दिनों काफी फल फूल रहा है. सांस्कृतिक रूप से राष्ट्रवादी रहा देश इन दिनों तकनीक की दुनिया का माहिर खिलाड़ी है और यहां महिलाओं को उपभोग की एक वस्तु के रूप में देखना बहुत आम है.
पोर्न क्या है, 6 गानों में जानिए
अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें लगता है कि पोर्न देखने का भी कोई फायदा हो सकता है, तो हमें आपसे सहानुभूति है. जानिए, पोर्न आपके दिमाग के साथ क्या करता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
बार-बार देखो, हजार बार देखो
पोर्न देखते वक्त दिमाग में डोपामाइन बनता है जो आनंद देता है. अगली बार जब आप पोर्न देखेंगे तो उतने ही आनंद के लिए आपको ज्यादा डोपमाइन चाहिए होगा. उसके लिए आप या तो ज्यादा पोर्न देखेंगे या ज्यादा खतरनाक देखेंगे. इस तरह आपको लत लग जाएगी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
मोहे भूल गए सांवरिया
सेक्स करते वक्त या पोर्न देखते वक्त मस्तिष्क में कई रसायन बनते हैं जैसे ऑक्सिटोसिन और वासोप्रेसिन. ये याददाश्त के लिए जिम्मेदार होते हैं. जिस चीज को देखने में ज्यादा आनंद मिलता है, उसे दिमाग याद रख लेता है. पोर्न देखने के दौरान ये दोनों रसायन बनते हैं तो दिमाग पोर्न को याद रखने लगता है. बाकी चीजें पीछे चली जाती हैं.
तस्वीर: DW
देख भाई देख, बार-बार देख
सेक्स के दौरान कई सेरोटोनिन एजेंट्स बनते हैं जो हमें शांत करने का काम करते हैं. जब दिमाग इस भाव को पोर्न से जोड़ लेता है तो फिर सेक्स करने से ज्यादा देखने को उकसाने लगता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
मैं पीता नहीं हूं, पिलाई गई है
केंब्रिज यूनिवर्सिटी के जर्नल में छपी एक स्टडी बताती है कि शराबी को शराब देखने में मजा आने लगता है क्योंकि शराब देखते ही उसके दिमाग के वे हिस्से ऐक्टिव हो जाते हैं जिन्हें रिवॉर्ड सेंटर्स कहा जाता है. ठीक ऐसा ही पोर्न देखने वालों के साथ होता है.
तस्वीर: Fotolia/kolotype
आपको देखकर देखता रह गया
पोर्न देखने से सेक्स की इच्छा कम होने लगती है क्योंकि मस्तिष्क को लगता है कि अगर देखने से ही आनंद पाया जा सकता है तो उस काम को करने की जरूरत नहीं है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
समझ मैनु आवे ना
जर्मनी में छपी एक स्टडी में सिमोन कून ने पाया कि जो लोग ज्यादा पोर्न देखते हैं उनके मस्तिष्क के कुछ हिस्से छोटे थे. अब ऐसा पोर्न देखने से हुआ या नहीं, इस निष्कर्ष पर तो नहीं पहुंचा जा सकता. लेकिन सोचिए, आप पोर्न देखते हैं तो आपके मस्तिष्क के समझदारी वाले हिस्से दूसरों से छोटे हैं.
तस्वीर: Colourbox
6 तस्वीरें1 | 6
2008 में सांता क्रूज के सीईओ ने इस कंपनी की शुरुआत स्थानीय कंपनियों और मशहूर हस्तियों के बारे में ऑनलाइन अफवाहों और गलत जानकारियों को हटाने में महारत हासिल करने के लक्ष्य के साथ की थी. हालांकि हाल के वर्षों में इसे अलग तरह के ग्राहक मिल रहे हैं. बहुत सी औरतों के निजी सेक्स वीडियो और तस्वीरें उनके पुराने ब्वायफ्रेंड, पति, दोस्तों या दुश्मनों ने बिना उनकी जानकारी के इंटरनेट पर डाल दी है और ये लोग इन कंपनियों के पास आ रहे हैं. कंपनी के सीईओ किम हो जिन ने बताया, "हम बहुत सारी पोर्न साइटों और सोशल मीडिया साइटों की हर वक्त निगरानी करते हैं क्योंकि इस तरह के लीक हुए वीडियो किसी भी वक्त सामने आ सकते हैं और ये सिलसिला सालों साल चलता रहता है." इंटरनेट से किसी चीज को पूरी तरह से हटाना बेहद मुश्किल है. सांता क्रूज की टीम एक ही वीडियो बार बार हटाती है लेकिन फिर भी वह बार बार सामने आता रहता है.
"रिवेंज पोर्न" इन दिनों दुनिया में बहुत जाना पहचाना टर्म है. एक रिसर्च बताती है कि अमेरिका में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले दो फीसदी लोगों ने इस तरह की चीजें इंटरनेट पर डाली है. इसी का नतीजा हुआ कि फेसबुक जैसी कंपनियों को इन्हें रोकने के लिए कदम उठाने पड़े. इनमें गुप्त कैमरों से ली गयी तस्वीरें, निगरानी कैमरों की तस्वीरें, स्मार्टफोन से महिलाओं के चेंजिंग रूम और टॉयलेट में ली गयी तस्वीरें शामिल हैं.
दक्षिण कोरिया में 2016 में इस तरह के निजी अंतरंग वीडियो इंटरनेट से हटाने के लिए 7,325 अनुरोध आये. सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो इस तरह की शिकायतें बीते चार सालों में तकरीबन सात गुना बढ़ गयी हैं. दक्षिण कोरिया ने हाल ही में इस तरह की घटनाओं से निबटने के लिए नयी नीति की घोषणा की है. इस तरह के अपराधों के लिए वहां जेल से लेकर दूसरी सजाओं के प्रावधान बनाये गये हैं.
बहुत से लोग अपनी महिला सहकर्मियों की फोटोशॉप की मदद से पोर्नोग्राफिक तस्वीरें बना कर उसे भी इंटरनेट पर डाल देते हैं. सांता क्रूज के सीईओ किम बताते हैं, "ऐसा करने वाले ज्यादातर किशोर या फिर 20 से 30 साल की उम्र के पुरुष होते हैं. वे अपनी पहुंच से बाहर की मशहूर लड़कियों को नीचा दिखाना चाहते हैं."
पोर्न स्टार से बने फिल्म स्टार
भारत में सनी लियोनी पहली ऐसी अभिनेत्री हैं, जो एडल्ट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद फिल्मों में उतरीं. लेकिन हॉलीवुड में ऐसे कई नाम हैं. एक नजर 8 ऐसे कलाकारों पर जो पोर्न स्टार से फिल्म स्टार बने.
तस्वीर: Getty Images/M. Thompson
सनी लियोनी
करणजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोनी ने 2012 में पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म-2 के साथ बॉलीवुड में कदम रखा. कनाडा की सनी ने बॉलीवुड आने से पहले अमेरिका में करीब एक दशक तक एडल्ट फिल्मों में काम किया. अब वे पोर्न फिल्मों से तो दूर हो चुकी हैं लेकिन बॉलीवुड की वयस्क फिल्मों में उन्होंने अपनी जगह बना ली है.
तस्वीर: AP
जैकी चैन
अपनी एक्शन फिल्मों और बचकानी मुस्कराहट के लिए दुनिया भर में मशहूर जैकी चैन ने 70 के दशक में एक पोर्न कॉमेडी "ऑल इन द फैमिली" में काम किया. माना जाता है कि यह उनकी एकमात्र फिल्म है जिसमें कोई एक्शन सीन नहीं. जैकी चैन ने हाल में कहा कि उन्हें यह फिल्म करने का कोई पछतावा नहीं है.
तस्वीर: Getty Images/G. Cattermole
कैमरन डियाज
अमेरिकी टीवी और फिल्मों दोनों में ही सफल रहीं कैमरन डियाज ने अपने करियर की शुरुआत सॉफ्ट पोर्न से की. हालांकि उन्हें फिल्में मिलने के पीछे उनके अतीत की कोई भूमिका नहीं रही. हॉलीवुड में हिट हो जाने के बाद उनके पोर्न फिल्मों में होने की बात सामने आई. उन्हें 1994 की फिल्म "मास्क" और 2000 की "चार्लीज एंजेल्स" के लिए याद किया जाता है.
तस्वीर: Theo Wargo/NBC/Getty Images
सिल्वेस्टर स्टेलॉन
आज भी उन्हें "रॉकी" और "रैम्बो" के नाम से जाना जाता है. हॉलीवुड में उतरने से पहले 70 के दशक में उन्होंने कुछ पोर्न फिल्मों में काम किया. पहली बार उन्हें "द पार्टी एट किटी एंड स्टड्स" नाम की पोर्न फिल्म में देखा गया, जिसका नाम बाद में बदल कर "द इटैलियन स्टैलियन" कर दिया गया. इस फिल्म के लिए उन्हें 200 डॉलर मिले थे.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
पामेला एंडरसन
टीवी धारावाहिक "बेवॉच" से दुनिया भर में मशहूर हुईं पामेला एंडरसन को कौन नहीं जानता. भारत में यहीं से उनके लिए लोगों की दीवानगी शुरू हुई थी. 1989 में वे पहली बार प्लेबॉय मैगजीन के कवर पर नजर आईं. इसके बाद से उन्हें लगातार एडल्ट मैगजीनों के लिए मॉडलिंग करते देखा गया. 2010 में वे बिग बॉस में भी नजर आईं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
आर्नोल्ड श्वार्त्सनेगर
फिल्म "टर्मिनेटर" के लिए मशहूर श्वार्त्सनेगर का भी एक जमाने में एडल्ट इंडस्ट्री से नाता रहा. उन्होंने "आफ्टर डार्क" नाम की एक गे मैगजीन के लिए कई बार तस्वीरें खिंचवाईं. बाद में वे ना केवल अमेरिका की फिल्मों में सफल रहे, बल्कि राजनीति में भी. 2003 से 2011 तक वे कैलिफोर्निया के गवर्नर रहे.
तस्वीर: picture-alliance/KPA
मर्लिन मुनरो
जिस जमाने में मर्लिन मुनरो लोगों के दिलों पर छा रही थीं, उस जमाने में ना पोर्न इंडस्ट्री को अमेरिका में उतनी स्वीकृति थी, जितनी आज है और ना ही नग्न तस्वीरों को. 1949 में उन्होंने एक कैलेंडर के शूट के लिए न्यूड तस्वीरें खिंचवाईं. इसके लिए उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.
तस्वीर: picture alliance/Heritage Images
मैट ली ब्लैंक
अमेरिका का कोई भी टीवी कार्यक्रम शायद इतना लोकप्रिय नहीं रहा जितना 90 के दशक का "फ्रेंड्स". इसमें जोई की भूमिका निभाने वाले मैट ली ब्लैंक ने "द रेड शू सीरीज" नाम की पोर्न सीरीज में भी काम किया था.
तस्वीर: Getty Images/M. Thompson
8 तस्वीरें1 | 8
एक पीड़ित लड़की ने बताया कि जब उसकी तस्वीर इंटरनेट पर किसी ने डाल दी तो उसने नौकरी छोड़ दी और अपने दोस्तों और परिवार से कट कर रहने लगी. इस पीड़ित लड़की ने कहा, "मैं कभी एक खुशहाल लड़की थी जो दूसरे लोगों की तरह सामान्य जिंदगी जीती थी लेकिन इस घटना के बाद अब मुझे बाहर जाने में डर लगता है, मैं पूरी दुनिया से डरने लगी हूं."
इस तरह के कामों में सरकार भी शामिल है लेकिन इनकी जिम्मेदारी पुलिस के पास है और उनके पास इस काम के लिए पर्याप्त स्टाफ नहीं है. फिलहाल इंटरनेट पर इस तरह की चीजें डालने वाले केवल छह फीसदी लोगों को ही जेल की सजा हुई है. करीब 65 फीसदी लोगों पर जुर्माना लगाया गया. हालांकि इन कदमों का बहुत फायदा नहीं होता क्योंकि बहुत से वीडियो देह व्यापार के लिए विज्ञापन के तौर पर इस्तेमाल होते हैं और उन वेबसाइटों की कमाई बहुत ज्यादा है. एक पीड़ित ने बताया कि उसके मामले में वीडियो डालने वाले शख्स पर 900 डॉलर का जुर्माना लगा जबकि वेबसाइट पर 2700 डॉलर का जुर्माना. ये रकम इस तरह के वीडियो से कमाई करने वाली वेबसाइटों या फिर देह व्यापार में लगी वेबसाइटों के लिए बहुत मामूली है.
हर महीने सांता क्रूज के पास 140 महिलाएं पहुंचती है. इनमें से कुछ अपने वीडियो के बारे में जानकारी ले कर आती हैं. अकसर उनके पुरुष सहकर्मी वीडियो लिंक के साथ उनके पास मेल भेजते हैं. साथ में सवाल होता है, "क्या यह तुम हो?"
सांता क्रूज की सेवा लेने के लिए ग्राहकों को हर महीने 1,750 अमेरिकी डॉलर की रकम चुकानी पड़ती है. कई बार उनके ग्राहक पैसा देने के वक्त लापता भी हो जाते हैं.