1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाली बम धमाके का आरोपी पाकिस्तान में गिरफ्तार

३१ मार्च २०११

2002 में इंडोनेशिया के बाली में हुए बम हमलों में संदिग्ध मास्टरमाइंड पाकिस्तान में गिरफ्तार. आतंकवादी हमले में 200 लोग मारे गए.

2002 में हमले के बादतस्वीर: AP

पाकिस्तान के एक सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक हमले की योजना बनाने वाले उमर पटेक को पाकिस्तानी सुरक्षा सैनिकों ने गिरफ्तार किया. अधिकारी ने कहा कि पटेक पाकिस्तान में है और इस वक्त उससे पूछताछ की जा रही है. पटेक के और आतंकवादी संगठनों से संबंधों की भी जांच की जा रही है. अधिकारी ने कहा कि इस मामले में इंडोनेशिया के अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है और वे पाकिस्तान आ रहे हैं.

तस्वीर: AP

इंडोनेशिया के अधिकारियों ने कहा कि उनके देश से पुलिस और आतंकवाद निरोधी बल के अधिकारी पाकिस्तान के लिए रवाना हो चुके हैं. देश के राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी संगठन के प्रमुख अंस्याद म्बाई ने कहा, "अगर यह वाकई पटेक है तो हमारे लिए बहुत अच्छी खबर है." इंडोनेशिया की पुलिस कई सालों से पटेक की तलाश में है. पटेक के बारे में माना जाता है कि वह इंडोनेशिया में जमाह इस्लामिया नाम के आतंकवादी संगठन का सदस्य है जिसके अल कायदा से भी संबंध हैं. जमाह इस्लामिया के सदस्यों पर आरोप है कि उन्होंने कई बार इंडोनेशियाई ईसाइयों और पश्चिमी देशों के पर्यटकों पर हमले किए हैं. अमेरिका ने भी उसके पकड़े जाने पर दस लाख डॉलर का इनाम देने का एलान किया है.

2002 में इंडोनेशियाई शहर बाली में बम हमले हुए. बाली पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है. हमलों में 200 लोग मारे गए थे जिनमें 90 ऑस्ट्रेलियाई नागरिक शामिल थे. ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री केविन रड ने कहा, "हमारे लिए साफ है कि पटेक को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही हम मानते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पटेक की गिरफ्तारी एक बहुत बड़ा कदम है....उसकी गिरफ्तारी से शायद उन 100 ऑस्ट्रेलियाई परिवारों को कुछ सांत्वना मिले जिन्होंने इन हमलों में अपनों को खोया है. जाहिर है कि उसकी गिरफ्तारी से यह लोग वापस नहीं आएंगे." रड ने कहा कि पटेक को छोड़कर बाली हमले में शामिल लगभग सारे आतंकवादी पकड़े जा चुके थे और इस सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान और इंडोनेशिया के साथ काम करने को तैयार है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें