1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाल मजदूरी को कानूनी दर्जा

४ जुलाई २०१४

बोलीविया की सरकार ने आश्चर्यजनक तरीके से बाल मजदूरी को कानूनी दर्जा देने का फैसला किया है, जिसके तहत 10 साल के बच्चे भी नौकरी कर सकेंगे. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें लागू होंगी.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

राजधानी ला पेज में सांसदों ने आम सहमति से उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसमें कहा गया कि छोटे बच्चे भी काम कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए नौकरी देने वालों को बच्चों की मानसिक और शारीरिक सुरक्षा के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना होगा ताकि उनका शोषण न हो पाए. सीनेटर अडोल्फो मेनडोजा ने कहा, "आधिकारिक तौर पर बच्चों की उम्र सीमा 14 साल तय की गई है."

कई देशों में बाल मजदूरी है समस्यातस्वीर: Jeff Lau/Greenpeace

लेकिन नए कानून में अपवादों का भी जिक्र है, जिसके लिए कुछ और योग्यताओं को पूरा करना होगा और फिर "बच्चे 12 साल की उम्र से भी काम कर सकते हैं, जो कि अंतरराष्ट्रीय चलन में भी है और आत्मनिर्भर बच्चे 10 साल की उम्र से ही काम कर सकते हैं." अगस्त 2015 से लागू होने वाले इस कानून का मकसद बच्चों का स्वास्थ्य और सुरक्षा है. इसलिए खानों या गन्ने की कटाई में काम करने पर रोक है.

सीनेटर ने बताया कि इसके लिए बच्चों की मर्जी, उसके मां बाप की रजामंदी और लोकपाल से इजाजत जरूरी होगी. उसके बाद मामला श्रम मंत्रालय के पास आएगा. उम्र की सीमा कम करने के साथ ही सांसदों को उम्मीद है कि बोलीविया में गरीबी पर नियंत्रण किया जा सकेगा, जो लातिन अमेरिका में सबसे गरीब देशों में है. वहां करीब 850,000 बच्चे नियमित रूप से काम करते हैं और परिवार के पालन पोषण में योगदान देते हैं.

सीनेटर मेनडोजा ने कहा, "सबसे बड़ी समस्या गरीबी है, बाल मजदूरी नहीं." उन्होंने उम्मीद जताई कि 2020 तक बाल मजदूरी को खत्म कर दिया जाएगा. इस प्रस्ताव को कानूनी दर्जा देने के लिए अब राष्ट्रपति एवो मोरालेस के पास भेजा गया है, जिनके दस्तखत जरूरी हैं. पिछले साल के बच्चों के ट्रेड यूनियन ने बाल मजदूरी की न्यूनतम सीमा कम करने और कानून ते जरिये उनके अधिकारों को मजबूत बनाने की मांग की थी.

एजेए/एमजे (एएफपी, इपीडी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें