1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिग बी की मौजूदगी से नाराज कांग्रेसी

२५ मार्च २०१०

मुंबई के बांद्रा वर्ली सीलिंक के दूसरे फेज के उद्घाटन के मौके पर अमिताभ बच्चन को बुलाने से कांग्रेस और एनसीपी में फिर खटपट हो गई है. पीडब्लूडी मंत्रालय ने बिग बी को बुलाया पर उनकी मौजूदगी कांग्रेसियों को बहुत अखरी.

एनसीपी ने बुलाया था अमिताभ कोतस्वीर: AP

उद्घाटन करने आए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भी बिग बी के आने से खफा दिखे. कांग्रेसियों की नाराजगी इस बात से और बढ़ गई कि उनके कई नेताओं को इस कार्यक्रम में बुलाया ही नहीं गया. दरअसल महाराष्ट्र का लोकनिर्माण विभाग इस कार्यक्रम का आयोजक था जिसकी कमान कांग्रेस की सहयोगी पार्टी एनसीपी के हाथ में है.

कई कांग्रेसियों को यह बात हजम नहीं हुई कि मंच पर मुख्यमंत्री चव्हाण के साथ बिग बी भी खड़े हो. इसलिए उन्होंने कार्यक्रम का बहिष्कार किया. दरअसल कांग्रेस के पास इस नाराजगी की वजह भी है.

किसी अमिताभ बच्चन जमाने में राजीव गांधी के दोस्त रहे, लेकिन बाद में दोनों के बीच मतभेद पैदा हो गए. आज स्थिति यह है कि अमिताभ बच्चन और गांधी परिवार में छत्तीस का आंकड़ा है.

वैसे इस सीलिंक का नाम भी राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है और पिछले साल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस पहले चरण का उद्घाटन किया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री चव्हाण ने कहा कि उन्होंने नहीं पता था कि अमिताभ भी इस कार्यक्रम में होंगे.

उन्होंने कहा, "आयोजकों की तरफ से जो निमंत्रण दिया गया, उसमें बच्चन का नाम नहीं था. मुझे नहीं पता जो व्यक्ति पडो़सी गुजरात राज्य का ब्रैंड एंबसेडर हो, वह इस कार्यक्रम में क्या कर रहा है." उधर मुंबई के कांग्रेस प्रमुख कृपा शंकर सिंह ने कहा, "मुझे नहीं पता कि सरकारी कार्यक्रम में उन्हें किसने बुलाया था."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें