1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिग बी के कायल हैं संजय दत्त

८ मई २०१२

कांटे और विरुद्ध जैसी फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके संजय दत्त बिग बी के अभिनय के कायल हैं. बॉलीवुड स्टार संजय दत्त का मानना है कि अमिताभ के साथ काम करना बड़ा अनुभव है.

तस्वीर: Eros International

52 साल के संजय दत्त कहते हैं कि अमिताभ के साथ काम करके वह खुद को सम्मानित महसूस करते हैं, ‘'अमिताभ के साथ काम करने के दौरान मैं नर्वस हो जाया करता था लेकिन अमिताभ हम सभी को सहज बना देते हैं.''

संजय दत्त एक बार फिर अमिताभ के साथ फिल्म ‘डिपार्टमेंट' में नजर आएंगे. इससे पहले भी वह ‘हम किसी से कम नहीं', ‘कांटे', ‘एकलव्य' और ‘विरुद्ध' जैसी बिग बी के सहनायक रह चुके हैं. ‘डिपार्टमेंट' के निर्देशक रामगोपाल वर्मा है. फिल्म में संजय दत्त ने एक एनकाउंटर टीम के मुखिया का किरदार निभाया है.

वैसे, ये पहली बार नहीं है जब संजय दत्त किसी पुलिस वाले के किरदार में हैं. 'कुरुक्षेत्र' और 'शूट आउट एट लोखंडवाला' में वह पुलिस वाले का रोल निभा चुके हैं. बावजूद इसके संजय दत्त दंबग के चुलबुल पांडे और सिंघम के अजय देवगन जैसा रोल करना चाहते हैं.

तस्वीर: AP

‘डिपार्टमेंट' इसी महीने की 18 तारीख को रिलीज हो रही है. फिल्म में ब्राजीलियन मॉडल, नातालिया कौर का आइटम नंबर काफी धमाकेदार है. नातालिया, रामगोपाल वर्मा की अगली रोमांटिक थ्रिलर में बतौर हीरोइन नजर आएंगी. बावजूद इसके नतालिया का मानना है कि रामगोपाल वर्मा उनके गॉडफॉदर नहीं हैं.

ब्राजील के रियो डे जेनेरो में पैदा हुई नतालिया के पिता भारतीय और मां ब्राजील की हैं.

बॉलीवुड में कदम रखने से पहले वो ‘देव सन मुड्डे गौड़ा' नाम की कन्नड़ फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.

वीडी, ओएसजे (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें