1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिग बॉस पर बवाल

७ अक्टूबर २०१०

महाराष्ट्र पुलिस ने रियलिटी शो बिग बॉस के स्टूड़ियो के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिव सेना के 25 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. ये लोग बिग बॉस में पाकिस्तानी कलाकारों को शामिल किए जाने का विरोध कर रहे हैं.

नहीं चलेगा बिग बॉसतस्वीर: AP

शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने धमकी दी है कि वो किसी भी हाल में ये शो नहीं चलने देंगे. शिव सेना प्रमुख ठाकरे को आपत्ति है कि भारतीय रियलिटी शो में पाकिस्तानी कलाकारों को क्यों शामिल किया गया. लोनावाला में बिग बॉस के स्टूडियो की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. शो के प्रोड्यूसर की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

बिग बॉस का नया सीजन अभी पिछले हफ्ते ही शुरू हुआ है. इस बार शो में पाकिस्तान की अदाकारा वीना मलिक और बेगम नवाजिश अली के नाम से मशहूर अली सलीम भी हिस्सा ले रहे हैं. वीना का नाम तब अचानक सुर्खियो में आ गया जब उसने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ के मैच फिक्सिंग में शामिल होने का दावा किया. आसिफ पहले ही स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में घिरे हुए हैं.

वैसे शिव सेना की आपत्ति मशहूर वकील अब्बास काजमी के लिए भी है. अब्बास मुंबई हमलों में शामिल आतंकियों में अजमल कसाब की पैरवी कर चुके हैं. बाद में कोर्ट ने कसाब पर कोर्ट की कार्यवाही में सहयोग न करने के आरोप में उन्हें इस केस से हटा दिया था.

पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड के सितारे पाकिस्तानी फिल्म समारोहों में शामिल हुए हैं. उधर पाकिस्तान के कलाकारों को भी मुंबई की मायानगरी रास आ रही है. कई कलाकार हिंदी के टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर रहे हैं. लंब समय तक पाकिस्तान में हिंदी फिल्मों पर पाबंदी रही लेकिन फिलहाल वहां हिंदी फिल्मों का बाजार खूब चमक रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उ भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें