1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिन लादेन की कार्रवाइयों पर न्याय होना ही थाः दलाई लामा

५ मई २०११

तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने कहा है कि ओसामा बिन लादेन की कार्रवाइयों पर न्याय होना ही था. उन्होंने ओसामा को माफ करने की गुंजाइश का जिक्र करने के बावजूद कहा कि उसे नहीं भुलाया जा सकता जो उसने किया.

Der Dalai Lama gibt am 10.3.2011 bekannt, dass er als politisches Oberhaupt der Tibeter Exilregierung zurücktreten wird. Als religiöser Führer bleibt der 76-jährige Friedensnobelpreisträger aber aktiv und wird sich weiter «für die gerechte Sache Tibets» einsetzen. Titel: Tempelrede des Dalai Lama 10.3. Wer hat das Bild gemacht?: Adrienne Woltersdorf Wann wurde das Bild gemacht?: 10.3.2011 Wo wurde das Bild aufgenommen?: McLeodganj
अमेरिकी दौरे पर दलाई लामातस्वीर: DW

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया (यूएससी) में छात्रों को संबोधित करते हुए दलाई लामा ने कहा कि बिन लादेन दया का हकदार हो सकता है और एक इंसान के नाते उसे माफ भी किया जा सकता है. लेकिन माफ करने का यह मतलब नहीं है कि जो "कुछ हुआ, उसे भुला दिया जाए. अगर कुछ बहुत ही गंभीर है और उसके खिलाफ कार्रवाई करना जरूरी है तो आपको वह कार्रवाई करनी होगी." लॉस एंजेलिस टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट में दलाई लामा ने बिन लादेन से जुड़े सवाल पर ये बातें कहीं.

तस्वीर: AP

एक अलग बयान में दलाई लामा की वेबसाइट पर इस बारे में और जानकारी दी गई है. मंगलवार को यूएससी में तिब्बती नेता से पूछा गया कि क्या कुछ परिस्थितियों में न्याय को सुनिश्चित करना अपराधी के प्रति दया दिखाने से ज्यादा अहम होता है. जवाब में दलाई लामा ने कहा कि कार्रवाई और उसे अंजाम देने वाले में अंतर तलाशने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि बिन लादेन की विनाशकारी कार्रवाइयों और खास कर 11 सितंबर 2011 की आतंकवादी घटना में हजारों लोग मारे गए. इसलिए उसकी कार्रवाइयों पर न्याय होना जरूरी था. तिब्बती नेता ने कहा कि कार्रवाई को अंजाम देने वाले के प्रति दया और हमदर्दी रखी जानी चाहिए. इसलिए जवाबी कार्रवाई दयालु प्रवृत्ति की होनी चाहिए, भले ही यह कार्रवाई किसी भी तरह की हो.

क्षमा की बुनियादी परंपरा की तरफ इशारा करते हुए दलाई लामा ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि जो कुछ किया गया उसे भूल जाएं.

रिपोर्टः एजेंसियां/कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें