1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिन लादेन की मौत का जश्न न मनाएं अमेरिकीः जवाहिरी

९ जून २०११

अल कायदा के नंबर दो नेता अयमान अल जवाहिरी ने कहा कि ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अमेरिका पूरी मुस्लिम दुनिया में बगावत का सामना कर रहा है. उसने कहा कि बिन लादेन की मौत पर अमेरिकी जश्न न मनाएं.

A videotape of Egyptian Ayman al-Zawahiri, right-hand man of Al Qaida mastermind Osama bin Laden, is broadcasted on Al-Jazeera TV Thursday 09 September 2004. Ayman al-Zawahiri, speaking from an undisclosed location, claimes that the mujahedeen control large parts of Eastern and Southern Afghanistan and driven US forces back into the 'trenches'. (ACHTUNG: AL JAZEERA LOGO MUST NOT BE CROPPED OR BLOCKED FROM PHOTO editorial use only)
अमेरिका को किया खबरदारतस्वीर: dpa

बुधवार को यूट्यूब पर जारी एक वीडियो में अल जवाहिरी ने अमेरिकियों को चेतावनी दी कि वे अल कायदा पर बुरी दृष्टि न डालें. उसने कहा कि अल कायदा अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखेगा. 28 मिनट की क्लिप में अल जवाहिरी ने कहा, "शेख हमसे दूर चले गए हैं. उन पर खुदा की रहमत हो. हम उनके जिहाद के रास्ते पर चलते रहेंगे ताकि मुसलमानों की जमीन से हमलावरों को निकाला जा सके और उन्हें अन्याय से मुक्त कराया जा सके. अल्लाह का शुक्र है कि आज अमेरिका को किसी व्यक्ति या गुट की बगावत नहीं बल्कि एक देश की बगावत झेलनी पड़ रही है जो अपनी नींद से जगा है."

2 मई को पाकिस्तानी शहर एबटाबाद में अमेरिकी सैन्य अभियान में अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन मारा गया. अल जवाहिरी अमेरिका पर 11 सितंबर 2001 को हुए हमलों से काफी पहले से ही बिन लादेन के साथ जुड़ा हुआ था. 9/11 के बाद अफगानिस्तान और इराक में युद्ध छिड़े.

बिन लादेन के साथ जवाहिरीतस्वीर: picture-alliance / dpa

बिन लादेन की मौत के बाद अल जवाहिरी को ही संगठन के नेता के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन अल कायदा पर नजर रखने वालों का कहना है कि मिस्र के एक अन्य उग्रवादी सैफ अल-अदेल को अल कायदा का अंतरिम नेता बनाया गया है.

वीडियो में अल जवाहिरी ने अमेरिकियों को बिन लादेन की मौत पर जश्न न मनाने की हिदायत दी. उसने कहा, "इंतजार कीजिए और देखिए कि हर जश्न के बाद तुम्हें क्या झेलना होगा." उसने मौत के बाद बिन लादेन की लाश को समंदर में फेंकने के लिए भी अमेरिका की आलोचना की. कई मौलवियों ने भी इसे गैर इस्लामी करार दिया.

अल जवाहिरी ने कहा, "जब वह जिंदा थे तो उन्होंने अमेरिका को खौफजदा किया. मर कर भी वह अमेरिका को चैन नहीं लेने दे रहे हैं. उन्होंने उनकी लाश को कब्र में इसलिए नहीं दफनाया क्योंकि लाखों उनके चाहने वाले हैं." अल जवाहिरी ने कहा कि बिन लादेन मौत के बाद भी अमेरिका और इस्राएल को सताता रहेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें