1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिन लादेन चुनाव से पहले पर्दे पर

६ अक्टूबर २०१२

बराक ओबामा के लिए चंदा जुटाने वाले हॉलीवुड के एक बड़े नाम ने ओसामा बिन लादेन को मारने के ऑपरेशन पर बनी पहली फीचर फिल्म को चुनाव से दो दिन पहले पर्दे पर उतारने की तैयारी कर ली है.

तस्वीर: Picture-Alliance/dpa

'सील टीम सिक्सः द रेड ऑन ओसामा बिन लादेन' नाम की इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा हार्वे वाइन्स्टाइन के पास है. हॉलीवुड के इस दिग्गज डिस्ट्रीब्यूटर ने पिछले महीने न्यू इंग्लैंड में राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए चंदा जुटाने के एक कार्यक्रम की मेजबानी की. नेशनल ज्योग्राफिक चैनल की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि वह सील टीम सिक्स का प्रीमियर चार नवंबर को करेगा. एनजीसी के अध्यक्ष हॉवर्ड ओवेंस और वाइन्सटाइन ने फिल्म पर चर्चा की है और माना है, "निश्चित रूप से यह फिल्म सभी अमेरिकियों को आवाज देने में सफल होगी."

जॉन स्टॉकवेल के निर्देश में बन रही इस फिल्म के प्रोड्यूसर निकोलस कार्टियर हैं. कार्टियर ने ऑस्कर जीतने वाली फिल्म द हार्ट लॉकर के निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई थी. यह फिल्म नेटफ्लिक्स वेबसाइट पर भी जारी होगी. शुक्रवार को ऑनलाइन जारी हुए फिल्म के ट्रेलर में किरदारों को यह कहते सुना जा सकता है, "हम उस टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं जो ओसामा को मिटाएगा" और "राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी उम्मीदवारी का दावा इस मांग के साथ करने जा रहे हैं."

2 मई 2011 की रात को नेवी सील के कमांडो टीम को पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के ठिकाने पर जा कर उसे मारने के ऑपरेशन को मंजूरी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने खुद दी थी. ओसामा बिन लादेन 11 सितंबर को अमेरिका पर हुए हमले के लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार माना जाता है.

ओसामा की मौत और राजनीतिक नैतिकता

01:45

This browser does not support the video element.

वाइन्सटाइन ने एनजीसी की प्रेस रिलीज में कहा है, "उस रात की घटनाओं को अब तब कम से कम दिखाया जा रहा है और मेरा अनुमान है कि लोग शुरू से अंत तक इस फिल्म से चिपके रहेंगे." फिल्म को रिलीज करने पर फख्र जताते हुए वाइन्स्टाइन ने कहा है, "एक अमेरिका नागरिक के रूप में मैं हमारे ताजा इतिहास को हरेक अमेरिकी तक पहुंचाने में अपनी भूमिका पर अत्यंत गौरव अनुभव कर रहा हूं."

चुनाव से पहले सर्वेक्षणों में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए दावेदारी ठोक रहे बराक ओबामा टीवी पर आमने सामने होने वाले बहस के पहले तक अपने प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी से आगे चल रहे थे. टीवी पर हुई पहली बहस में विश्लेषक मिट रोमनी को विजेता बता रहे हैं.

वाइन्स्टाइन फिल्म को डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार से 1970 से ही जुड़े हुए हैं. 'द इंग्लिश पेशेंट', 'द आर्टिस्ट' और हाल ही में 'रैम्बो' जैसी अलग अलग तरह की फिल्मों के निर्माण और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े रहे हैं. वाइनस्टाइन डेमोक्रैटिक पार्टी के जाने माने समर्थकों में हैं. अगस्त में वेस्टपोर्ट के सागर किनारे एक परिसर में चंदा जुटाने के कार्यक्रम में उन्होंने 50 लोगों को जमा किया था. इस कार्यक्रम में जाने के लिए हर शख्स ने 38,500 डॉलर का टिकट लिया था.

एनआर/एएम (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें