1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिन लादेन हैक कर रहा है इमेल

५ मई २०११

ओसामा बिन लादेन की मौत के प्रति लोगों की रुचि को देखते हुए कंप्यूटर हैकर्स उसकी मौत के वीडियो को वायरस फैलाने में इस्तेमाल कर रहे हैं. ईमेल के जरिए आने वाला यह वायरस कंप्यूटर हैक कर रहा है.

तस्वीर: Fotolia/bofotolux

इस वायरस के पहले शिकार फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लोग हो रहे हैं जिन्हें अपने दोस्तों से ईमेल आता है. इसमें लिखा होता है कि वह दिए गए टेक्स्ट को कट पेस्ट करें इससे वह बिन लादेन की मौत का वीडियो देख सकेंगे.

एंटी वायरस सॉफ्वेयर एफ सिक्युर बनाने वाली कंपनी के मुख्य रिसर्च ऑफिसर मिक्को हिप्पोनन ने बताया कि जब इस तरीके का इस्तेमाल कर लिया जाता है तो इमेल अकाउंट पूरी तरह हैकर्स के हाथ में आ जाता है.

हैकर्स इस अकाउंट के जरिए वायरस आगे बढ़ाते रहते हैं और फिर दूसरे दोस्तों को यह स्पैम मेल जाता है.

फिशिंग स्कीम नाम से विख्यात हमलों की योजना हैकर्स कई तरह के समाचारों का इस्तेमाल करके बना सकते हैं. इनमें ब्रिटिश शाही शादी, जापान की सुनामी या फिर फुटबॉल वर्ल्ड कप भी शामिल हैं. इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स आईसीएएनएन के मुख्य सुरक्षा अधिकारी जेफ मोस कहते हैं, "उनके पास हमेशा कुछ न कुछ तैयार रहता है. कहीं न कहीं सुनामी, भूकंप, भुखमरी जैसा कुछ न कुछ होता रहता है.

कई दिनों तक रहेगा यह वायरसतस्वीर: fotolia/kebox

जापान में भूकंप के कुछ ही घंटों बाद हैकर्स ने सुनामी का इस्तेमाल करते हुए हमले शुरू कर दिए और स्पैम मेल्स की बाढ़ आ गई."

एफबीआई ने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि वायरस के कारण ऐसे प्रोग्राम कंप्यूटर पर अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं जो उनकी निजी जानकारी चोरी कर सकते हैं. हिप्पोनन आशंका जताते हैं कि बिन लादेन का स्पैम कई महीनों तक चल सकता है. "हम जानते हैं कि एक विडियो है. हम यह भी जानते हैं कि यह रिलीज नहीं होगा. मतलब है कि लंबे समय तक लोग इसे लेकर उत्सुक बने रहेंगे."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें