1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिन हम्माम सस्पेंड, ब्लाटर बरी हुए

३० मई २०११

फीफा की आचार संहिता कमेटी ने भ्रष्टाचार के मामले में कतर के मोहम्मद बिन हम्मान और अपने एक उपाध्यक्ष जैक वार्नर को निलंबित कर दिया है. फीफा अध्यक्ष जेप ब्लाटर बरी हुए. बिन हम्माम ब्लाटर के खिलाफ चुनाव से हट गए हैं.

FILE - In this May 10, 2011 file picture Mohamed bin Hammam, chief of the Asian Football Confederation, talks to local media in Port of Spain, Trinidad & Tobago. FIFA is investigating allegations of bribery involving presidential candidate Mohamed bin Hammam and FIFA vice president Jack Warner. The two senior officials will face an ethics investigation at FIFA headquarters on Sunday, three days before bin Hammam challenges incumbent Sepp Blatter in the presidential election. FIFA said the bribery allegations related to bin Hammam's meeting with Caribbean football leaders on May 10-11 in Warner's native Trinidad to lobby for support. (AP Photo/Shirley Bahadur, File)
बिन हम्माम फैसले से खुश नहींतस्वीर: AP

रविवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ (फीफा) की आचार संहिता कमेटी के अध्यक्ष पेट्रुस दामासेब ने बिन हम्मा, वार्नर और ब्लाटर के पक्षों को सुना. बुधवार को होने वाले फीफा अध्यक्ष पद के चुनाव में बिन हम्माम ब्लाटर को मुकाबला देने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपनी जीत के लिए वोट खरीदने के आरोपों के बीच रविवार को ही अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. वह ब्लाटर को चुनौती देने वाले अकेले उम्मीवार थे.

फीफा की बदनामी

ब्लाटर ने एक बयान में कहा, "फीफा की कमेटी ने अपना फैसला कर लिया है. मैं इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहना चाहूंगा. लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि पिछले कुछ दिनों, हफ्तों और महीनों में जो कुछ हुआ, वह अफसोसनाक है. इससे फीफा की बड़ी बदनामी हुई है."

अब रेस में सिर्फ ब्लाटर ही बचे हैंतस्वीर: picture alliance/Sven Simon

कैरेबियन फुटबॉल यूनियन के दो सदस्यों डेबी मिगुएल और जेसन सिल्वेस्टर को भी बिन हम्माम और वार्नर का साथ देने के लिए निलंबित किया गया है. फीफा के महासचिव जेरोम वाल्के ने बताया कि अध्यक्ष पद का चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 1 जून को ही होगा. अब मैदान में ब्लाटर ही इकलौते उम्मीदवार हैं.

दामासेब ने कहा, "फुटबॉल में बिन हम्माम और वार्नर की भावी गतिविधियों पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया जाता है. मामले की पूरी तरह जांच की जाएगी. वे खुद पर आरोप लगाने वालों को जवाब दे सकते हैं. अहम बात यह सुनिश्चित करना है कि जांच पर किसी तरह का कोई प्रभाव न पड़े. इसीलिए हमने उनकी गतिविधियों पर अस्थायी रूप से रोक लगाई है. हम यह नहीं कहते कि वे दोषी हैं या निर्दोष है."

वोट खरीदने के आरोप

62 वर्षीय बिन हम्माम ने फैसले को नाइंसाफी बता कर इसकी आलोचना की है. कतर को 2022 के विश्व कप फुटबॉल की मेजबानी दिलाने में बिन हम्माम का बड़ा हाथ माना जाता है. अमेरिकी और कैरेबियाई क्षेत्र के फुटबॉल संघ कोनकेकैफ के महासचिव चक ब्लेजर ने त्रिनिडाड में 10 और 11 मई को होने वाली बैठक में कुछ संभावित गड़बड़ियों के आरोप लगाए.

भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे बिन हम्माम को लेनी पड़ी उम्मीदवारी वापसतस्वीर: picture alliance / dpa

बिन हम्माम और वार्नर पर आरोप हैं कि उन्होंने चुनाव में बिन हम्माम के समर्थन में वोट डालने के लिए 40,000 डॉलर देने की पेशकश की. ब्लाटर को इन दावों पर जवाब देने के लिए बुलाया गया कि वार्नर ने उन्हें कथित रूप से होने वाले भुगतान के बारे में पहले से ही बता दिया था. उन्होंने इससे इनकार किया जिसे फीफा की कमेटी ने मान लिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें