1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिरजू महाराज की दीवानी है माधुरी

२५ फ़रवरी २०११

माधुरी दीक्षित ने अपने लटकों झटकों से भले ही पूरे हिन्दुस्तान को दीवाना बनाया हो, लेकिन वो खुद पंडित बिरजू महाराज के कत्थक की दीवानी हैं. देवदास फिल्म के दौरान माधुरी दीक्षित बिरजू महाराज के साथ काम कर चुकी हैं.

तस्वीर: AP

पंडित बिरजू महाराज के बारे में बताते हुए माधुरी ने कहा, "मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं. मेरे ख्याल से वो सर्वश्रेष्ठ कत्थक नर्तक हैं. हमारे देश में बहुत से प्रतिभावान नर्तक हैं, लेकिन मैंने पंडित बिरजू महाराज जैसा दूसरा कोई नहीं देखा. मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं."

माधुरी बॉलीवुड की उन चुनिन्दा हस्तियों में से एक हैं जिन्होंने पंडित बिरजू महाराज से कत्थक सीखा हो. माधुरी ने संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास के गाने 'श्याम रंग' के लिए उनसे ट्रेनिंग ली. "कत्थक मेरा सबसे पसंदीदा डांस है, यह मेरे दिल के बहुत करीब है. वैसे मुझे दूसरे क्लासिकल डांस भी पसंद हैं. लेकिन आज कल बहुत से पश्चिमी और फ्री स्टाइल डांस चल पड़े हैं, जैसे जाइव, साम्बा, चाचा. इन सब में नर्तकों को कई बार एक दूसरे को उठाना भी पड़ता है और क्योंकि ताल पर वही सही बैठता है इसलिए आप उसे छोड़ भी नहीं सकते."

डांस शो 'झलक दिखला जा' में बतौर जज माधुरी ने नृत्य की इन विधाओं को काफी करीब से देखा है. उनका कहना है कि जज करते वक्त वो डांसर में एक पूरा पैकेज ढूंढती हैं - "पर्सनेलिटी, बॉडी लैंग्वेज, एक्सप्रेशन, मूवमेंट और कॉन्फिडेंस." उन्होंने बताया, "एक्सप्रेशन बेहद जरूरी होते हैं, आप बिना एक्सप्रेशन के नाच नहीं सकते. मेरे ख्याल से हर किसी में एक डांसर छिपा होता है, हर कोई ताल पर थिरक सकता है, बस जब आप बड़े हो जाते हैं तो थोड़ी हिचकिचाहट आ जाती है."

43 वर्षीय माधुरी के दो बेटे हैं और माधुरी का कहना है कि उन्हें 'झलक दिखला जा' से पता चला कि माधुरी बॉलीवुड की कितनी बड़ी स्टार हैं, "वो मेरे बारे में नहीं जानते थे. जब उन्होंने देखा कि लोग मेरी तारीफ कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा...मॉम..आप स्टार हो, आप तो टीवी पर आती हो." माधुरी ने बताया कि बॉलीवुड में उनकी सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियां वैजयन्ती माला, हेमा मालिनी और हेलेन हैं, और सबसे पसंदीदा अभिनेता शाम्मी कपूर और ऋषि कपूर. डांस की तरफ से देखा जाए तो ऋतिक बेहद शानदार है."

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ईशा भाटिया

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें