1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिरले जर्मन ही करते हैं उपवास

२० मार्च २०११

कार्निवाल के बाद इस्टर से पहले ईसाईयों के लिए उपवास का समय होता है. उपवास का मतलब है सांसारिक चीजों का परित्याग, लेकिन फार्मेसी पत्रिका के एक सर्वे के अनुसार बहुत कम जर्मन उपवास करते हैं.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

ज्यादातर जर्मनों के लिए उपवास कोई मुद्दा ही नहीं है. कार्निवाल की मस्ती के दिनों के बाद जब जम कर खाया पिया जाता है, उपवास करने की परंपरा शरीर को फिर से सामान्य में स्थिति में लाने का तरीका थी. लेकिन इस बीच सिर्फ 11 फीसदी लोग यानि कि हर नौवें लोग इस अवधि का इस्तेमाल कम खाने, कम पीने या फिर सिगरेट और सेक्स जैसी चीजों का परित्याग करने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

89 फीसदी का बड़ा बहुमत अपनी जिंदगी ठीक वैसे ही जीता है जैसे वह साल के बाकी दिनों में जीता है. सामान्य रूप से खाते पीते, मस्ती करते. 7 फीसदी लोग धार्मिक कारणों से उपवास करते हैं.

तस्वीर: picture alliance/dpa

सर्वे में यही पता चला है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं उपवास में अधिक दिलचस्पी दिखाती हैं. एकीकरण के 20 साल बाद भी जर्मनी के पूर्वी और पश्चिमी इलाके में उपवास में दिलचस्पी के मामले में अंतर दिखता है. पूरब में सिर्फ 4.6 फीसदी लोग उपवास करने की सोचते हैं तो पश्चिमी हिस्से में 13 फीसदी लोग.

उपवास की यह अवधि ईस्टर से पहले के सात सप्ताह में जीसस क्राइस्ट के 40 दिनों के प्रसिद्ध व्रत की याद में मनाई जाती है. जर्मनी में बहुत सी ईसाई पहलकदमियां लोगों से कार्निवाल वाले बुधवार से ईस्टर रविवार तक उपवास में शामिल होने की अपील करते हैं. इस अवधि में जिन चीजों को छोड़ा जाता है उनमें बहाने बनाने से लेकर कार सेलफोन या इंटरनेट का इस्तेमाल न करने या सिगरेट, शराब और मिठाई छोड़ने का वचन दिया जाता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें