1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिशन, कपिल और गावस्कर हॉल ऑफ़ फ़ेम में

२ जनवरी २००९

भारत के तीन महान क्रिकेट खिलाड़ियों कपिल देव, सुनील गावस्कर और बिशन सिंह बेदी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से जारी हॉल ऑफ़ फ़ेम लिस्ट में जगह मिली है. पहली बार जारी इस सूची में 55 पूर्व खिलाडियों के नाम हैं.

'बेहद गर्वित महसूस कर रहा हूं'तस्वीर: AP

आईसीसी अपनी स्थापना की 100वीं वर्षगांठ मना रही है और उसी सिलसिले में यह लिस्ट जारी की गई है जिसमें दुनिया भर के 55 बेहतरीन पूर्व खिलाड़ियों को जगह दी गई है. आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ़ फ़ेम लिस्ट को जारी करते हुए मुख्य कार्यकारी हारून लोरगाट ने कहा कि इस सूची के ज़रिए आईसीसी उन खिलाड़ियों को याद कर रही है जिन्होंने क्रिकेट की बुलंदियों को छुआ है. आईसीसी ने हॉल ऑफ़ फ़ेम सूची फ़ेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल क्रिक्रेटर्स एसोसिएशन के साथ मिल कर जारी की है.

सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम में गेंदबाज़ी का भार अपने कंधों पर ढोया कपिल देव नेतस्वीर: AP

महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सर डॉन ब्रैडमैन और सर गारफ़ील्ड सोबर्स के साथ स्थान पाने पर वह बेहद गर्व का अनुभव कर रहे हैं. सुनील गावस्कर ने कहा कि आईसीसी की स्थापना के शताब्दी वर्ष में सम्मानित होने पर उन्हें बेहद ख़ुशी महसूस हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रोडने मार्श हॉल ऑफ़ फ़ेम में चुने गए ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें आईसीसी के अध्यक्ष डेविड मोर्गन से एक टोपी यादगार स्वरूप भेंट की गई है.

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ जावेद मियांदाद का नाम भी शामिलतस्वीर: AP

आईसीसी हॉल ऑफ़ फ़ेम लिस्ट में शामिल मुख्य खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर, डेनिस लिली, सर डॉन ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, इयान चेपल, रिची बेनो, इंग्लैंड के कोलिन काउड्रे, डेविड गावर, ज्याफ़ बॉयकॉट, ग्राहम गूच, इयान बॉथम, जिम लेकर, डब्लयूजी ग्रेस, वॉली हैमंड, न्यूज़ीलैंड के रिचर्ड हैडली, वेस्ट इंडीज़ के एंडी रॉबर्टस, क्लाइव लॉयड, एवर्टन वीक्स, फ्रैंक वॉरेल, सर गैरी सोबर्स, मैल्कम मार्शल, रोहन कन्हाई, माइकल होल्डिंग, विवियन रिचर्ड्स, दक्षिण अफ़्रीका के बैरी रिचर्डस, ग्राहम पोलक, पाकिस्तान के जावेद मियांदाद, हनीफ़ मोहम्मद, इमरान ख़ान शामिल हैं.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोरगाट ने कहा कि जब आईसीसी के 100 साल पूरे होने पर समारोह हो रहे हों तो हॉल ऑफ़ फ़ेम सूची को जारी करना बिल्कुल सही क़दम है. लोरगाट के अनुसार इस सूची से पुराने खिलाड़ियों, अधिकारियों और कुछ संस्थाओं के योगदान को याद किया जा सकेगा जिन्होंने क्रिकेट को इतना लोकप्रिय बनाने में अपना योगदान दिया है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें