अकसर लोग शिकायत करते हैं कि सोशल मीडिया काफी समय लेता है. लेकिन ऐसा आम लोगों के साथ ही नहीं है, बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ भी है जिन्हें कई बार बिस्तर से ही ट्वीट करना पड़ता है.
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर पर बेहद ही सक्रिय हैं. ट्रंप अपने टि्वटर एकाउंट के जरिए कभी नीतिगत फैसलों का खुलासा कर देते हैं, तो कभी उत्तर कोरिया के साथ जुबानी जंग में उलझ जाते हैं. ब्रिटेन के आईटीवी चैनल को दिए इंटरव्यू ने ट्रंप ने कहा कि फेक न्यूज के इस दौर में वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने मतदाताओं से संपर्क साधने और स्वयं के बचाव के लिए करते हैं.
उन्होंने कहा, "अगर मेरे पास संपर्क साधने का कोई तरीका नहीं होगा तो मैं खुद का बचाव कैसे कर पाउंगा." उन्होंने बताया, "मुझे रोजाना बहुत सारी खबरें मिलती हैं, उसमें से बहुत सी फेक न्यूज होती हैं." उन्होंने कहा कि यह बेहद ही अजीब स्थिति है जब दुनिया के बहुत से लोगों को आपके ट्वीट का इंतजार रहता है. ट्रंप ने बताया कि अमूमन वह स्वयं ही ट्वीट करते हैं और कई बार तो उन्हें बिस्तर से ही ट्वीट करना पड़ता है. डॉनल्ड ट्रंप को टि्वटर पर 4.72 करोड़ लोग फॉलो करते हैं.
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बिस्तर पर लेटे हुए अपने फोन के साथ यह सोचते हैं कि कैसे लोगों के साथ संपर्क करूं, तो ट्रंप ने जबाव में कहा, "हां कभी-कभार बिस्तर पर लेटे हुए, कभी नाश्ते पर, लंच पर और फिर जब समय मिलें." उन्होंने बताया, "अधिकतर सुबह के वक्त या शाम के वक्त मैं वह कर पाता हूं जो मैं करना चाहता हूं, क्योंकि दिन के वक्त तो काम से समय नहीं मिल पाता. मैं बहुत व्यस्त रहता हूं."
अपने लोग ही ट्रंप से हो रहे खफा
दुनिया को आए दिन अपने नये फैसलों से चौंकाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप स्वयं अमेरिकी लोगों की भी समझ में कम आ रहे हैं.
तस्वीर: Getty Images/M. Wilson
कितने सही ट्रंप
सीएनएन के एक सर्वेक्षण मुताबिक, अमेरिका के सिर्फ 35 प्रतिशत लोगों ने ही ट्रंप को सही ठहराया है. सर्वेक्षण के मुताबिक मार्च में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद 45 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप को पसंद किया था, लेकिन अब उनकी लोकप्रियता में भारी कमी आई है.
तस्वीर: Getty Images/M. Wilson
पसंद नहीं तरीका
सर्वे में शामिल 59 फीसदी लोगों ने कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर वे ट्रंप के कार्य करने के तरीके को पसंद नहीं करते. ये अब तक के किसी भी राष्ट्रपति को मिली सबसे कम रेटिंग है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/AP/A. Harnik
इन्हें किया खूब पंसद
पहला साल आमतौर पर सभी अमेरिकी राष्ट्रपतियों के लिए अब तक मोटा-मोटी बेहतर ही माना जाता रहा. पहले वर्ष में जॉर्ज डब्ल्यू बुश सीनियर को 86 प्रतिशत, जॉन एफ कैनेडी को 77 प्रतिशत, जॉर्ज डब्ल्यू बुश को 71 प्रतिशत और ड्वाइट आइजनहावर को 69 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया था.
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Reed
ट्रंप से रहे बेहतर
रिचर्ड निक्सन, जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा समेत अन्य पूर्व राष्ट्रपतियों को उनके कार्यकाल के पहले वर्ष में 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने सराहा था.
तस्वीर: Reuters/J. Brockway
घर में धाक
ट्रंप अपनी पार्टी में तो 85 फीसदी सहयोग जुटाने में कामयाब रहे लेकिन विरोधी उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करते. महज 4 फीसदी डेमोक्रैट्स और 33 फीसदी ही निर्दलीय समर्थन उन्हें समर्थन देते नजर आते हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. A. Clary
कितने लोग थे शामिल
14-17 दिसंबर के बीच हुए इस सर्वे में एक हजार से भी अधिक लोगों को शामिल किया गया. इन लोगों की फोन, मोबाइल या इंटरव्यू के जरिए राय ली गई.
तस्वीर: Getty Images/D. McNew
6 तस्वीरें1 | 6
बर्गर खाने और कोक पीने के जबाव में ट्रंप ने कहा, "मैं अच्छा खाना खाता हूं, इस दुनिया के सबसे अच्छे शैफ्स के हाथ का बना खाना खाता हूं. मैं अधिकतर सेहतमंद खाना खाता हूं. बर्गर या ऐसा कुछ खाना मैं कभी किसी मौके पर खा लेता हू्ं." ट्रंप ने बताया कि वह ब्रिटेन में बेहद ही लोकप्रिय हैं.
दरअसल ब्रिटेन के कुछ नेताओं ने ट्रंप के ब्रिटेन में न आने की मांग की थी और करीब 18 लाख लोगों ने ट्रंप के विरोध में एक याचिका पर भी दस्तखत भी किए थे. ट्रंप ने कहा, "मुझे ब्रिटेन के लोगों के बहुत से मेल मिलते हैं, उन्हें मेरी कही गई बातें पसंद हैं, मैं जो काम कर रहा हूं उन्हें वे भी पंसद हैं."
ब्रेक्जिट पर रुख
ट्रंप ने कहा कि वह ब्रेक्जिट मुद्दे पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे की तुलना में कड़ा रुख अपनाते. जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या ब्रेक्जिट की मौजूदा वार्ताओं में टेरीजा मे बेहतर स्थिति में हैं तो उन्होंने कहा, "मैं ऐसे समझौता नहीं करता, जैसे कि इस पर आज किया जा रहा है. मेरा इस पर अलग रुख होगा." ट्रंप ने कहा कि ब्रेक्जिट के बाद अमेरिका ब्रिटेन के साथ कारोबारी डील करेगा.
महिलाओं का मामला
महिलाएं क्यों उनका विरोध करती हैं, इस पर ट्रंप ने कहा कि वह महिलाओं का समर्थन करते हैं और कई महिलाएं यह जानती भी हैं. बकौल ट्रंप महिलाएं एक मजबूत सेना को लेकर उनके विचार का समर्थन इसलिए करती हैं क्योंकि वह घरों में सुरक्षित रहना चाहती हैं.
ट्रंप ने कहा, "मेरे मन में महिलाओं के लिए बहुत इज्जत है." उन्होंने कहा, "मैं यह भी नहीं कह रहा हूं कि मैं कोई नारीवादी हूं, बल्कि मैं तो महिलाओं के लिए भी हूं, पुरूषों के लिए भी हूं, मतलब मैं सब के लिए हूं." इतना ही नहीं, ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों को अपना दोस्त बताया और कहा कि वे उन्हें बहुत पसंद करते हैं.
फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले नेता
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभाव का अंदाजा सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या से भी लगाया जा सकता है. दुनिया के तमाम नेताओं में फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोअर उनके हैं. देखिए और कौन कर रहा है फेसबुक पर लीड.
तस्वीर: Getty Images/K.Frayer
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जनसंपर्क कंपनी बर्सन-मार्सटेलर की हाल ही में आई रिपोर्ट में विश्व भर के नेताओं की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फॉलोइंग के हिसाब से रैंकिंग की गयी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी पेज को 4 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. सवा अरब की आबादी वाले देश में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा फेसबुक यूजर रहते हैं.
तस्वीर: Getty Images/K.Frayer
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप
ट्रंप के निजी पेज को करीब 2 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्विटर एकाउंट पर इससे ज्यादा यानि करीब 2.5 करोड़ फॉलोअर हैं. बर्सन-मार्सटेलर की इस स्टडी में साल 2016 के दौरान विश्व भर के 590 टॉप नेताओं के फेसबुक अकाउंट पर गतिविधियों का विश्लेषण किया गया है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/N. Kamm
ओबामा, पद पर नहीं फिर भी सबसे आगे
आठ साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने वाले लोकप्रिय नेता बराक ओबामा की कुर्सी छूट जाने के बावजूद सोशल मीडिया पर लोकप्रियता कम नहीं हुई है. अब भी फेसबुक पर उनके निजी अकाउंट को करीब 5.4 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. यानि बाकी सब नेताओं के मिलाकर भी इतने फॉलोअर नहीं हैं.
तस्वीर: picture alliance/dpa/T.Maury
जॉर्डन की क्वीन रानिया
क्वीन रानिया ऑफ जॉर्डन, किंग अब्दुल्लाह द्वितीय की पत्नी हैं. मानवाधिकार और महिला अधिकार फोरमों से सक्रिय रूप से जुड़ी क्वीन के फेसबुक पर 1 करोड़ से भी अधिक फॉलोअर हैं. यह जॉर्डन की कुल आबादी से भी ज्यादा है. साफ पता चलता है कि पश्चिमी मीडिया में इस प्रगतिशील मुस्लिम अरब क्वीन की लोकप्रियता कितनी ज्यादा है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/Balkis Press
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोवान
रेचेप तैय्यप एर्दोवान को 90 लाख लोग फॉलो करते हैं. पिछले साल वे ओबामा और मोदी के बाद तीसरे नंबर पर थे. इस बार फॉलोअर्स की संख्या के मामले में क्वीन रानिया से पिछड़ने के कारण उन्हें चौथे नंबर पर संतोष करना पड़ेगा.
तस्वीर: Reuters/T. Schmuelgen
मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी
मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी को 70 लाख लोग फेसबुक पर फॉलो करते हैं. इस रिपोर्ट में ध्यान दिया गया है कि नेता किस तरह की चीजें पोस्ट करते हैं और उनके पोस्ट पर कितने लोगों की "इंगेजमेंट" (यानि लाइक्स, कमेंट्स और शेयर) होते हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. El-Shahed
कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन
इस स्टडी में विश्लेषण किया गया है कि नेताओं ने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ कितना इंटरऐक्शन किया है. पाया गया कि 5.8 करोड़ इंटरऐक्शन के साथ कंबोडिया के प्रधानमंत्री सेन का फेसबुक अकाउंट विश्व नेताओं में तीसरे नंबर पर है. (नदीने बेर्गहाउसेन/आरपी)