1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिस्तर पर टि्वटर नहीं छोड़ता ट्रंप का पीछा

२९ जनवरी २०१८

अकसर लोग शिकायत करते हैं कि सोशल मीडिया काफी समय लेता है. लेकिन ऐसा आम लोगों के साथ ही नहीं है, बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ भी है जिन्हें कई बार बिस्तर से ही ट्वीट करना पड़ता है.

USA - Präsident Trump im Interview mit Reuters im Weißen Haus
तस्वीर: Reuters/K. Lamarque

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर पर बेहद ही सक्रिय हैं. ट्रंप अपने टि्वटर एकाउंट के जरिए कभी नीतिगत फैसलों का खुलासा कर देते हैं, तो कभी उत्तर कोरिया के साथ जुबानी जंग में उलझ जाते हैं. ब्रिटेन के आईटीवी चैनल को दिए इंटरव्यू ने ट्रंप ने कहा कि फेक न्यूज के इस दौर में वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने मतदाताओं से संपर्क साधने और स्वयं के बचाव के लिए करते हैं.

उन्होंने कहा, "अगर मेरे पास संपर्क साधने का कोई तरीका नहीं होगा तो मैं खुद का बचाव कैसे कर पाउंगा." उन्होंने बताया, "मुझे रोजाना बहुत सारी खबरें मिलती हैं, उसमें से बहुत सी फेक न्यूज होती हैं." उन्होंने कहा कि यह बेहद ही अजीब स्थिति है जब दुनिया के बहुत से लोगों को आपके ट्वीट का इंतजार रहता है. ट्रंप ने बताया कि अमूमन वह स्वयं ही ट्वीट करते हैं और कई बार तो उन्हें बिस्तर से ही ट्वीट करना पड़ता है. डॉनल्ड ट्रंप को टि्वटर पर 4.72 करोड़ लोग फॉलो करते हैं.

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बिस्तर पर लेटे हुए अपने फोन के साथ यह सोचते हैं कि कैसे लोगों के साथ संपर्क करूं, तो ट्रंप ने जबाव में कहा, "हां कभी-कभार बिस्तर पर लेटे हुए, कभी नाश्ते पर, लंच पर और फिर जब समय मिलें." उन्होंने बताया, "अधिकतर सुबह के वक्त या शाम के वक्त मैं वह कर पाता हूं जो मैं करना चाहता हूं, क्योंकि दिन के वक्त तो काम से समय नहीं मिल पाता. मैं बहुत व्यस्त रहता हूं."  

बर्गर खाने और कोक पीने के जबाव में ट्रंप ने कहा, "मैं अच्छा खाना खाता हूं, इस दुनिया के सबसे अच्छे शैफ्स के हाथ का बना खाना खाता हूं. मैं अधिकतर सेहतमंद खाना खाता हूं. बर्गर या ऐसा कुछ खाना मैं कभी किसी मौके पर खा लेता हू्ं." ट्रंप ने बताया कि वह ब्रिटेन में बेहद ही लोकप्रिय हैं.

दरअसल ब्रिटेन के कुछ नेताओं ने ट्रंप के ब्रिटेन में न आने की मांग की थी और करीब 18 लाख लोगों ने ट्रंप के विरोध में एक याचिका पर भी दस्तखत भी किए थे. ट्रंप ने कहा, "मुझे ब्रिटेन के लोगों के बहुत से मेल मिलते हैं, उन्हें मेरी कही गई बातें पसंद हैं, मैं जो काम कर रहा हूं उन्हें वे भी पंसद हैं."

ब्रेक्जिट पर रुख

ट्रंप ने कहा कि वह ब्रेक्जिट मुद्दे पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे की तुलना में कड़ा रुख अपनाते. जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या ब्रेक्जिट की मौजूदा वार्ताओं में टेरीजा मे बेहतर स्थिति में हैं तो उन्होंने कहा, "मैं ऐसे समझौता नहीं करता, जैसे कि इस पर आज किया जा रहा है. मेरा इस पर अलग रुख होगा." ट्रंप ने कहा कि ब्रेक्जिट के बाद अमेरिका ब्रिटेन के साथ कारोबारी डील करेगा.

महिलाओं का मामला

महिलाएं क्यों उनका विरोध करती हैं, इस पर ट्रंप ने कहा कि वह महिलाओं का समर्थन करते हैं और कई महिलाएं यह जानती भी हैं. बकौल ट्रंप महिलाएं एक मजबूत सेना को लेकर उनके विचार का समर्थन इसलिए करती हैं क्योंकि वह घरों में सुरक्षित रहना चाहती हैं.

ट्रंप ने कहा, "मेरे मन में महिलाओं के लिए बहुत इज्जत है." उन्होंने कहा, "मैं यह भी नहीं कह रहा हूं कि मैं कोई नारीवादी हूं, बल्कि मैं तो महिलाओं के लिए भी हूं, पुरूषों के लिए भी हूं, मतलब मैं सब के लिए हूं." इतना ही नहीं, ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों को अपना दोस्त बताया और कहा कि वे उन्हें बहुत पसंद करते हैं.

एए/एके (रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें