1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिहारः दूसरे दौर की वोटिंग खत्म

२४ अक्टूबर २०१०

बिहार चुनाव के दूसरे दौर का मतदान खत्म हो गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 45 सीटों पर 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. हिंसा की छोटी मोटी घटनाएं भी हुईं.

तस्वीर: UNI

वोटिंग शुरू होने से पहले ही माओवादियों ने एक मतदान केंद्र पर हमला करके पोलिंग बूथ और वोटिंग मशीनों को आग लगा दी. यह हमला सीतामढ़ी जिले में हुआ.

जिले की रूनीसैदपुर सीट पर सुबाईगढ़ में माओवादियों के एक हथियारबंद दस्ते ने हमला किया. जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश राखी ने बताया कि माओवादियों ने चुनाव सामग्री को आग लगा दी. यह घटना सुबह चुनाव शुरू होने से पहले हुई. राखी ने बताया कि मतदान केंद्र पर नई चुनाव सामग्री फौरन भेज दी गई. इसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें भी शामिल हैं. इसके बाद वोटिंग तय समय पर ही शुरू हुई.

तस्वीर: UNI

एक अन्य घटना में राज्य के मंत्री जेडी(यू) के दिनेश प्रसाद कुशवाहा के वाहन पर कुछ लोगों हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावर मुजफ्फरपुर जिले की मीनापुर सीट से आजाद उम्मीदवार माधवी चंद्रा के समर्थक हैं.

इस हमले में कुशवाहा को कोई चोट नहीं आई लेकिन उनका अंगरक्षक घायल हो गया. गायघाट सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार वीणा देवी की गाड़ी पर भी हमले का समाचार है.

बिहार में आज दूसरे दौर में 45 सीटों के लिए वोट डाले गए. इस दौर की कई सीटें माओवादी हिंसा से प्रभावित इलाकों में आती हैं. माओवादियों ने इस चुनाव के बहिष्कार की अपील कर रखी है. सुरक्षा कारणों के चलते चुनाव आयोग ने कुछ सीटों पर वोटिंग का वक्त भी कम कर दिया गया.

इस दौर में 623 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 46 महिलाएं हैं. कांग्रेस और बीएसपी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. सत्ताधारी जेडी(यू) 28 सीटों पर जबकि उसकी साझीदार बीजेपी 17 सीटों पर मुकाबले में है. आरजेडी ने 34 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि लोकजनशक्ति पार्टी 11 सीटों पर चुनाव मैदान में है. सीपीआई-सीपीएम गठबंधन ने मिलकर 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि सीपीआई(एमएल) 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें