1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिहार में मंदिर में भगदड़ में 10 लोगों की मौत

Priya Esselborn१७ अक्टूबर २०१०

बिहार के बांका में एक मंदिर में मची भगदड़ में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है.शनिवार रात को दुर्गा पूजा के दौरान मंदिर में भीड़ बढ़ जाने से यह हादसा हुआ.

तस्वीर: AP

शनिवार को नवरात्र का आखिरी दिन था. इस दिन बांका जिले के इस मंदिर में भारी संख्या में लोग पूजा करने के लिए आए. एक सूचना के मुताबिक मंदिर में लगभग 45 हजार लोग पहुंचे.

बांका जिले का यह मंदिर शंभूगंज पुलिस थाने के तिलदिहा गांव में है. पटना में बिहार पुलिस के डीजीपी नीलमणि ने बताया कि मंदिर में 45 हजार से ज्यादा भक्त पूजा करने और बकरों की बलि देने पहुंचे. इसी दौरान भगदड़ मची.

जिला मजिस्ट्रेट आदेश चित्रमारे ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की. उन्होंने कहा, "10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि फिलहाल चार लोगों की हालत गंभीर है."

सूत्रों ने बताया कि भगदड़ बकरों की बलि के दौरान हुई. बलि के वक्त मंदिर का आंगन खचाखच भरा हुआ था. बलि देने से कटे बकरे के शरीर का एक अंग भीड़ के ऊपर गिर गया. इस घटना से लोगों में अफरा तफरी मच गई और वे इधर उधर भागने लगे. इस वजह से मचे शोर शराबे ने घबराहट फैला दी और अफरा तफरी भगदड़ में बदल गई.

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक घायलों को तारापुर और बांका के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें