1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिहार में विकास की जीत हुईः नीतीश

२४ नवम्बर २०१०

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गठबंधन की जीत को राज्य का विकास जारी रखने के लिए जनादेश बताया है. उन्होंने कहा कि जो लोग जाति के आधार पर रणनीति बना रहे थे, वे विफल हुए हैं. यह विकास की जीत है.

नीतीश की भारी जीततस्वीर: UNI

जीत से गदगद नीतीश ने कहा, "यह बिहार के लोगों की जीत है. लोगों ने साफ तौर पर अपनी पसंद जाहिर की है. वे विकास चाहते थे या फिर बिहार को पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहते थे. लोगो ने फैसला किया कि वे विकास चाहते हैं. बिहार में विकास की जीत हुई है."

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को धन्यावाद दिया. साथ ही कहा कि उनके पास कोई जादू नहीं है लेकिन लोगों का समर्थन उन्हें चाहिए. नीतीश कुमार ने वादा किया कि अगले पांच साल के दौरान और ज्यादा मेहनत करेंगे. वह कहते हैं, "बिहार के लोगों ने हम पर विश्वास जताया है. इस तरह हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. हमें जो काम लोगों ने सौंपा है, हम उसे करेंगे. हमने बिहार में जो किया उसका परिणाम आ गया है."

हर तरफ नीतीश की चर्चातस्वीर: UNI

सहयोगी पार्टी बीजेपी के बारे में नीतीश कुमार ने कहा, "मिल जुल कर सरकार हमने चलाई, जो भी हमारी उलब्धि है, वह भी साझा उपलब्धि है." उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतियोगिता इस बात को लेकर होनी चाहिए कि कौन ज्यादा मेहनत करता है. चुटीली बातों के लिए मशहूर अपने प्रतिद्वंद्वी लालू की तरफ इशारा करते हुए नीतीश ने कहा, "बात बनाने का दौर खत्म हो गया है. लोगों में जागृति आई है. वे अपनी कहानी लिखेंगे. इस चुनाव ने नई कहानी लिखी है."

नीतीश के मुताबिक जो लोग जाति के मुताबिक रणनीति बना रहे थे, उन्हें नाकामी हाथ लगी है. उन्होंने बिहार में सफल चुनावों के लिए चुनाव आयोग को भी बधाई दी. लेकिन साथ ही यह भी कहा कि उसे बिहार पर और ज्यादा भरोसा दिखाना चाहिए. खास कर छह चरणों का चुनाव खासा मुश्किल रहा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें