1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिहार में 11 बजे तक 19 फीसदी मतदान

९ नवम्बर २०१०

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पांचवे दौर का मतदान चल रहा है. शुरूआती चार घंटे में अब तक का मतदान शांतिपूर्वक रहा. इस चरण में 35 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

जारी है चुनावतस्वीर: UNI

चुनाव अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय समय के अनुसार 11 बजे तक 19 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं. इस चरण में राज्य के आठ जिलों की 35 विधानसभा सीटों के लिए 81.26 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि आरा, अतरी, अरवल, नवादा, शेखपुर, बिहारशरीफ और बेलागंज में कुछ वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी आने के कारण थोड़ी देर के लिए मतदान रोकना पड़ा. लेकिन तुरंत इसे ठीक कर फिर से मतदान जारी है. इस बीच शेखपुरा, बिहारशरीफ, अरवल, आरा, नालंदा, बोधगया और राजगीर में कुछ मतदान केन्द्रों पर वीरानगी छाई हुई है. स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार की ओर से विकास कार्य न किए जाने के विरोध में मतदान का बहिष्कार कर दिया है.

बिहारशरीफ में एक पोलिंग बूथ पर जेडीयू और आरजेडी के कार्यकर्ताओं के बीच मामूली झड़प होने की सूचना मिली है. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ और मतदान जारी है. राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि बताया कि कुछ नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और सुरक्षा बल की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं.

राज्य में 223 विधानसभा सीटों के लिए छह चरणों में मतदान पूरा किया जाएगा. अंतिम चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें