1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीएमडब्ल्यू की कॉन्सेप्ट कार लॉन्च

१२ मई २०११

दिल्ली में बीएमडब्ल्यू के शोरुम डॉयचे मोटोरन में कारों के विख्यात ब्रांड में से एक बावेरियन मोटर वर्क्स की ताजातरीन कॉन्सेप्ट कार के लॉन्च के अवसर पर वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत के बढ़ते प्रभाव की एक और तस्वीर नजर आई.

Bild das uns mit einem Beitrag von unserem Partner webdunia in Indore übermittelt wurde. Hier die Details: BWM zeigt sein neues Luxusauto bei einer Pressevorführung in der indischen Hauptstadt Neu Delhi am 11. Mai 2011 Fotograph: Sandeep Singh Sisodiya, webdunia... der uns auch die Rechte überlässt. Eingereicht von Priya Esselborn am 11.5.2011
तस्वीर: Sandeep Singh Sisodiya, webdunia

केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने इस कार को लॉन्च किया. उन्होंने कहा, "भारतीय कार बाजार विश्व के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है और यह अप्रत्याशित दर से विकास के लिए तैयार है. जैसे-जैसे यह उद्योग विकसित होगा इसे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ऊर्जा खपत को कम करने की जरूरत पड़ेगी. इस चुनौती का सामना करने के लिए बीएमडब्ल्यू की विजन एफिशिएंट डायनॉमिक्स कॉन्सेप्ट कार एक टेक्नोलॉजी शोकेस वाहन है, जो तमाम खूबियों के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सफल और विकसित तकनीक को भी दर्शाता है.

उन्होंने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक 2020 तक हर साल भारत में 150 लाख नए वाहनों का उत्पादन होगा. इस लिहाज से पर्यावरण अनुकूल वाहन कल की आवश्यकता होंगे. भारत में जर्मनी के राजदूत थॉमस माटुसेक ने कहा कि जर्मन कार उद्योग पर्यावरण अनुकूल इंजिन बनाने को प्रतिबद्ध है. जर्मन ऑटोमोटिव उद्योग आधुनिकतम रिसाइक्लिंग तकनीकों से लेकर अत्याधुनिक उत्पादन संयंत्रों को बनाने की दिशा में अग्रणी है. बढ़ती पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए नवीन तकनीकों को अपनाना बेहद आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी है कि बीएमडब्ल्यू ऐसी नई तकनीक विकसित कर रहा है, जो निर्धारित करेगी कि भविष्य की कारें कैसी होंगी.

क्या है खास: बरबस ही अपनी और खींचने वाली इस बेहद खूबसूरत कार में कई विशेषताएं हैं. अपने नाम को सार्थक करती बीएलडब्ल्यू की विजन एफिशिएंट डायनॉमिक्स कॉन्सेप्ट कार पूरी तरह आने वाले समय के अनुसार ही बनी है. बीएमडब्ल्यू की विजन इफिशिएंट डायनॉमिक्स का कॉन्सेप्ट पूरी तरह पर्यावरण के अनूकुल है. इस कार में एक बड़ी, लग्जरी ताकतवर कार की सारी खूबियां तो है पर इसकी ईंधन की खपत और कार्बन उत्सर्जन एक छोटी कार से भी कम है. बीएमडब्ल्यू का दावा है कि एक्टिव हाईब्रिड तकनीक पर आधारित विजन एफिशिएंट डायनॉमिक्स से सुसज्जित यह कार 0 से 100 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 4.8 सेकेंड में पकड़ सकती है.

इतनी रफ्तार के बावजूद इसका कार्बन उत्सर्जन मात्र 99 ग्राम प्रति किलोमीटर है, जबकि इलेक्ट्रिक मॉडल में तो यह और भी कम 50 ग्राम प्रति किमी है. एक लीटर में 26.5 किमी का मायलेज देने वाली इस विजन कॉन्सेप्ट कार में 24 लीटर का डीजल टैंक है, जो कार की रेंज 700 किमी तक पहुंचा देता है। विशेष रूप से डिजाइन लिथियम-पॉलिमर रिचार्जेबल बैटरी किसी भी परंपरागत पॉवर सॉकेट से मात्र 2.5 घंटे में चार्ज हो जाती है.

यह कार बीएमड्ब्ल्यू की नवीनतम एक्टिव हाईब्रिड तकनीक और अत्याधुनिक ड्राइव सिस्टम से सुसज्जित है. 4 सीट वाली इस कार में दो विंग डोर है. बेहतरीन एयरोडायनामिक डिजाइन इस कार को कम ऊर्जा में अधिक गति प्रदान करती है. 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने वाली इस कार में स्पोर्ट्स कार की सभी खूबियां भी हैं. गौरतलब है कि 2010 में बीएमडब्ल्यू ने भारत में कुल 6426 कारें बेची थीं.

बीएमडब्ल्यू का इतिहास: बीएमडब्ल्यू की स्थापना जर्मनी के म्युनिख शहर में 1916 में हुई थी. पहले विश्वयुद्ध के दौरान बीएमडब्ल्यू विमानों के इंजिन बनाने की अपनी काबिलियत के लिए मशहूर हो गया था. कारों के लिए प्रसिद्ध बीएमडब्ल्यू ने सबसे पहले कार का निर्माण न कर 1923 में अपनी पहली मोटर साइकिल बनाई थी. कारों की दौड़ में बीएमडब्ल्यू की सफलता की शुरुआत 1928 में ऑस्टिन सेवन के पहले लायसेंस वर्जन से शुरू हुई जिसके बाद बीएमडब्ल्यू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

बीएमडब्ल्यू का प्रसिद्ध सफेद और नीले रंग का प्रतीक चिन्ह (लोगो) हवाई जहाज इंजन निर्माता के रूप में कंपनी के मूल से उपजा है. दरअसल हवाई जहाज इंजन निर्माता के रूप में कंपनी के इतिहास को ध्यान में रखते हुए सफेद और नीले रंग को बीएलडब्ल्यू के प्रतीक में जगह दी गई है. कहा जाता है कि प्रोपेलर के माध्यम से पायलट को देखने आसानी हो इस कारण विमानों को सफेद और नीले रंग से रंगा जाता था.

भारत में बीएमडब्ल्यू का हेड क्वॉर्टर गुड़गांव में स्थापित किया गया है. सितंबर 2010 तक समूह भारत में 1.1 अरब रुपए का निवेश कर चुका है. बीएमडब्ल्यू समूह ने भारत में 2012 के अंत तक 1.8 अरब रुपए लगाने की योजना बनाई है.

रिपोर्ट: संदीप सिंह सिसोदिया, वेबदुनिया

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें