1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ममता बनर्जी का बीजेपी-आरएसएस पर आरोप

६ मार्च २०१८

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) पर धार्मिक जगहों पर गुप्त रूप से मांस फेंककर सांप्रदायिक दंगा कराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.

Kombobild Narendra Modi Mamta Banerjee
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Sarkar/K. Frayer

ममता बनर्जी ने पुलिस से दोषियों को पकड़ने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में सामुदायिक विकास समितियां गठित करने का आग्रह किया और इस मामले में स्थानीय लोगों द्वारा घटनाओं पर नजर रखने के लिए साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए कहा. बनर्जी ने झारग्राम में आयोजित प्रशासनिक बैठक में कहा, "उन लोगों ने हाल में नई साजिश को शुरू किया है. वे लोग कुछ लोगों को पैसे दे रहे हैं और उन्हें मंदिर और मस्जिद में मांस फेंकने के लिए कह रहे हैं. यह एक साजिश है, बीजेपी और आरएसएस द्वारा जानबूझकर सांप्रदायिक दंगा फैलाने का प्रयास है."

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "वे लोग दो समुदायों में दंगा शुरू करवाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. मैं निश्चिंत हूं कि वे लोग रामनवमी में इसी तरह की ट्रिक अजमाने की कोशिश करेंगे. मुझे यह देखने की जरूरत नहीं है कि कौन हिंदू है कौन मुसलमान है. मैं सभी के पक्ष में हूं. एक अपराधी एक अपराधी है." बनर्जी ने कहा कि उन्होंने सभी पुलिस थानों के प्रभारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है.ममता की परेशानी बढ़ाता त्रिपुरा

अपने भाषण में उन्होंने कहा, "हमने ऐसी घटनाएं उत्तर 24 परगना जिले में दो जगहों पर कम अंतराल में देखी हैं. हाबरा में बीजेपी-आरएसएस के लोग इस मामले में गिरफ्तार हुए हैं. इसलिए मैं उनका नाम ले रही हूं. अगर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता इस मामले में गिरफ्तार होते, तो मैं उनका नाम भी लेती."

ममता बनर्जी ने स्थानीय लोगों को इनाम देने की बात भी की, "इस पर नजर रखने के लिए स्थानीय लोगों को जोड़ें. अगर कोई ऐसे अपराधी को पकड़ता है, तो उसे एक हजार रुपये की इनामी राशि दें. अगर वे सफलतापूर्वक ऐसे अपराधियों को पकड़वाते हैं, तो मैं कुछ को नौकरी दूंगी और कुछ को धनराशि दूंगी."

आईएएनएस/आईबी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें