1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीजेपी की वेबसाइट में कांग्रेस का हाथ!

३ अक्टूबर २०१०

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर बीजेपी के नाम से नकली वेबसाइट बनाने का आरोप लगाया. नकली वेबसाइट का नाम bjp.com रखा गया. इस पर क्लिक करते ही बीजेपी के बजाए कांग्रेस की वेबसाइट खुली. सबूत अब भी इंटरनेट पर मौजूद.

मुखौटा बीजेपी कातस्वीर: UNI

बीजेपी की वेबसाइट का नाम bjp.org है. लेकिन इंटरनेट की दुनिया में अब bjp.com नामकी वेबसाइट भी दिख रही है. कई दिनों तक इस पर क्लिक करते ही सीधे कांग्रेस पार्टी की वेबसाइट खुली. लेकिन अब शिकायत के बाद अचानक यह वेबसाइट गुम हो गई है.

लेकिन गूगल के जरिए bjp.com को सर्च करने पर नजारा अब भी कुछ इस तरह दिखाई पड़ रहा है.

पता है bjp.com, लेकिन प्रचार कांग्रेस कातस्वीर: Google

बीजेपी के नाम से गूगल पर आ रहे इस सर्च पर क्लिक करते ही कांग्रेस की वेबसाइट खुल रही है. गूगल पर इस वेबसाइट की जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि यह पेज 21 सितंबर को 19:50:15 जीएमटी यानी भारतीय समयानुसार आधी रात एक बजकर 20 पर इंटरनेट पर आई. लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया.

बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के नाम से वेबसाइट खरीदी. पार्टी के मुताबिक कांग्रेस का हाथ ऐसा चला कि उसने सारा ट्रैफिक क्रांग्रेस की वेबसाइट पर मोड़ दिया. मामले का पता चलने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें