बीजेपी सांसद दयाशंकर सिंह की बीएसपी प्रमुख मायावती के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी पर राज्य सभा में हंगामा हुआ. सदन में बीजेपी के संसदीय दल के नेता अरुण जेटली ने की कड़ी निंदा. आरोपी नेता को सभी पार्टी पदों से हटाया.
विज्ञापन
विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने अभद्र टिप्पणी पर रोष जताया और कहा कि बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस के चाहे जितने भी राजनैतिक मतभेद हों, चार बार मुख्यमंत्री रही, राजनीतिक दल की अध्यक्ष एक महिला के खिलाफ ऐसी टिप्पणी उन्हें बर्दाश्त नहीं है.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नेता दयाशंकर सिंह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग करते हुए आजाद ने कहा कि इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और "ऐसी मानसिकता वाले व्यक्ति के लिए किसी भी दल या दफ्तर में कोई जगह नहीं होनी चाहिए."
बीजेपी नेता जेटली ने इस प्रकरण पर कहा, "यह सही नहीं है और मैं ऐसे शब्दों के इस्तेमाल की निंदा करता हूं. मैं अपना सम्मान भी आपके साथ जोड़कर देखता हूं, और मैं आपके साथ हूं."
भारत में राजनीतिक भ्रष्टाचार
समय के साथ अपराधी भी राजनीति को अपना घर समझने लगे. 2014 के चुनावों के बाद नई संसद में पिछले दशकों में सबसे ज्यादा आपराधिक आरोपों वाले नेता चुने गए. भारत के कई प्रमुख नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमे चले हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
लालू यादव
सालों तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू यादव पर भ्रष्टाचार के 63 मामले थे लेकिन चारा घोटाले के कारण उन्हें जेल जाना पड़ा और अपना पद छोड़ना पड़ा. अपराध साबित होने के कारण उन पर पिछला चुनाव लड़ने पर रोक लग गई. इस समय वे जमानत पर बाहर हैं.
तस्वीर: AP
बीएस येदियुरप्पा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को 2008 में बीजेपी को प्रांत में पहली बार सत्ता में लाने का श्रेय जाता है. लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने परिवारवाद शुरू कर दिया और अपने बच्चों को जमीन के अलॉटमेंट में पक्षपात किया. भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया और अपना पद भी छोड़ना पड़ा.
तस्वीर: UNI
ए राजा
चार बार संसद के सदस्य और दो बार भारत के संचार मंत्री रहे ए राजा 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में अभियुक्त हैं. मामले की जांच कर रही सीबीआई का कहना है कि 3000 करोड़ के इस घोटाले में मनपसंद लोगों को स्पेक्ट्रम के लाइसेंस दिए गए. 2011 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन 2012 से वे जमानत पर बाहर हैं.
तस्वीर: picture alliance/dpa
कणिमोझी
राजनीतिक भ्रष्टाचार का एक रूप फैसला लेने वाले राजनीतिज्ञों के करीबी लोगों के कारोबार में भागीदारी के रूप में सामने आया है. कणिमोझी डीएमके नेता एम करुणानिधि की बेटी हैं और आरोप है कि उनकी कंपनी कलाइनार टीवी में ए राजा की वजह से स्पेक्ट्रम लाइसेंस पाने वाले कारोबारियों का पैसा आया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
सुरेश कलमाड़ी
कांग्रेस पार्टी के प्रमुख राजनीतिज्ञ के अलावा सुरेश कलमाड़ी देश के प्रमुख खेल अधिकारी भी रहे हैं. उनका नाम भारत में कॉमनवेल्थ कराने से जुड़ा है तो उसके आयोजन में हजारों करोड़ के घोटाले के साथ भी. कलमाड़ी और उनके सहयोगियों को धांधली के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस समय मामला अदालत में है.
तस्वीर: AP
मधु कौड़ा
गरीब आदिवासी परिवार से आए झारखंड के मुख्यमंत्री मधु कौड़ा राजनीति की वजह से कोरड़पति बन गए. उनकी दिलचस्पी सिर्फ अपने प्रांत में होने वाले खनन में ही नहीं थी बल्कि अफ्रीकी देशों में भी. उनपर 4000 करोड़ की संपत्ति रखने का आरोप लगा, जो प्रांत के बजट का एक चौथाई था. इस समय वे जमानत पर हैं.
तस्वीर: UNI
पीवी नरसिंह राव
भ्रष्टाचार के आरोप तो प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर भी लगे लेकिन नरसिंह राव भारत के पहले प्रधानमंत्री थे जिनपर पद पर रहते हुए अदालत में आरोप पत्र दाखिल किए गए जिसमें उन्हें सहअभियुक्त बनाया गया था.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
7 तस्वीरें1 | 7
मायावती ने उत्तर देते हुए कहा. "मैंने कभी शादी नहीं की और पूरे देश के दलितों को अपना परिवार माना. मैंने हमेशा अपने मेंटर कांशी राम की सलाह मान कर उद्योगपतियों के बजाए वंचित वर्ग से डोनेशन स्वीकार किया." बीएसपी सुप्रीमों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी को मिलते भारी समर्थन के कारण बीजेपी बौखला गई दिखती है. मायावती ने जेटली का आभार जताते हुए ये चेतावनी भी दे डाली, कि अगर उनके समर्थक इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर आ जाएं तो इसके लिए वे जिम्मेदार नहीं होगीं.
यह विवाद तब खड़ा हुआ जब विपक्ष सरकार को गुजरात में दलित युवाओं को पीटे जाने की घटना पर घेरने का प्रयास कर रही थी. विपक्ष चाहता था कि सदन एकमत से उस घटना की निंदा का प्रस्ताव पारित करे.
इस विवाद से परेशान बीजेपी ने उत्तर प्रदेश राज्य में उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को सभी पार्टी पदों से हटा दिया. और साफ किया कि "ऐसी भाषा की उनकी पार्टी में कोई जगह नहीं है." राज्य में आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भी बीजेपी दलित वर्ग को अपनी ओर खींचना चाहती है. पारंपरिक रूप से मायावती के बीएसपी का समर्थन करने वाला यह वर्ग राज्य चुनावों में महत्वपूर्ण माना जाता है. अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले नेता सिंह ने अपनी गलती की माफी मांगते हुए कहा कि गलती से उनकी "जीभ फिसल" गई.
भारतीय राजनीति के प्रमुख खिलाड़ी
भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार लोक सभा में बहुमत के बावजूद संसद में अपने कानूनों को पास करवाने में मुश्किल झेल रही है. विपक्ष को राजी करवाने में विफलता ने बीजेपी सरकार की प्रतिष्ठा और प्रधानमंत्री के रुतबे को कम किया है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Sarkar/K. Frayer
नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की मुख्य चुनौती चुनाव में किए गए अपने वादों को पूरा करना है. वे देश को विकास के रास्ते पर लाने के लिए अपनी नीतियों के लिए संसद की मंजूरी चाहते हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/R. Rahman
सोनिया गांधी
संसद में बीजेपी को पर्याप्त बहुमत नहीं है. लोक सभा में उसे बहुमत पाने में कामयाबी मिली लेकिन प्रातों में मजबूत नहीं होने के कारण राज्य सभा में कांग्रेस अभी भी उसे रोक सकने की हालत में है.
तस्वीर: AP
राहुल गांधी
कांग्रेस पार्टी अपनी इसी शक्ति का इस्तेमाल राज्य सभा में विधेयकों को रोकने में कर रही है. लोक सभा में सिर्फ 44 सांसदों वाली कांग्रेस बाधा डालने की रणनीति अपना रही है. बीजेपी भी पहले ऐसा कर चुकी है.
तस्वीर: UNI
सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री भ्रष्टाचार कांडों में देश से भागे क्रिकेट प्रशासक ललित मोदी के लिए ब्रिटेन की सरकार को पत्र लिखकर फंस गई हैं. कांग्रेस संसद को चलने देने के लिए उनके इस्तीफे की मांग पर अड़ी है.
तस्वीर: AP
अरुण जेटली
प्रधानमंत्री के विपरीत केंद्रीय वित्त मंत्री दिल्ली के हैं और सत्ता प्रतिष्ठान को जानते हैं. राज्य सभा के नेता होने के नाते वे सरकार और विपक्ष के बीच सुलह में अहम भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन अब तक नाकाम रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
मुलायम सिंह यादव
समाजवादी पार्टी के नेता उत्तर प्रदेश में बीजेपी का विरोध कर सत्ता में आए हैं लेकिन केंद्र की सरकार की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहते. उन्होंने सदन में चर्चा का पक्ष लिया है और मोदी की तारीफ पाई है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/Raveendram
ममता बनर्जी
कम्युनिस्टों को कमजोर करने के बाद बंगाल के मुख्यमंत्री की चुनौती बीजेपी है जो प्रदेश में अपना आधार बढ़ाने में लगी है. केंद्र सरकार ने वित्तीय घोटाले में उसके सांसदों और विधायकों पर नकेल कस रखी है.
तस्वीर: DW
जयललिता
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में काफी समय जेल में रही हैं. हाईकोर्ट से राहत पाकर वे फिर से सत्ता में अपनी स्थिति मजबूत कर रही हैं. केंद्र सरकार से वे कोई पंगा लेने की हालत में नहीं हैं.
तस्वीर: Dibyangshu Sarkar/AFP/Getty Images
लालू यादव
मुख्यमंत्री के रूप में आरजेडी नेता ने बीजेपी के धार्मिक अभियान को रोकने की हिम्मत दिखाई थी और अल्पसंख्यकों का भरोसा जीता था. बिहार चुनाव जीतने के लिए वे बीजेपी विरोध की अपनी छवि भुना रहे हैं.
तस्वीर: AP
नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी की हरेक बात का विरोध कर रहे हैं. बिहार में इस साल विधान सभा चुनाव होने वाले हैं जिसमें उनकी कुर्सी और राजनीतिक भविष्य, तो प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.
तस्वीर: UNI
वेंकैया नायडू
संसदीय कार्य मंत्री की भूमिका संसद में सभी दलों के बीच सुलह कराने की होती है. लेकिन उन्होंने दबाव की नीति के तहत विपक्ष पर आरोपों की झड़ी लगाकर सुलह की संभावना को कम ही किया है.