1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीजेपी में बवाल: अब शौरी की बारी

२५ अगस्त २००९

अपनी ही पार्टी बीजेपी पर तीखे हमले करने के बाद अरुण शौरी कह चुके हैं जिसे जो कार्रवाई करनी है करे. उधर शौरी के बयानों को लेकर बीजेपी आज बैठक करने जा रही है. राजनाथ को हंप्टी डंप्टी बताने वाले शौरी पर हो सकती है कार्रवाई.

शौरी के बयान से तिलमिलाई बीजेपीतस्वीर: UNI
एनडीए सरकार में विनिवेश मंत्री रह चुके बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण शौरी ने सोमवार को कहा कि बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह 'एलिस इन ब्लंडरलैंड' की तरह हैं यानी एक ऐसी दुनिया में हैं, जहां एक के बाद एक भारी ग़लतियां हो रही हैं.

बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की तुलना हंप्टी डंप्टी से करते हुए शौरी ने यह भी कहा कि उन्हें कुदरती अहंकार की वजह से लुढ़कते जाना है. एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में पार्टी को कटी पतंग बताते हुए अरुण शौरी ने कहा, ''मेरे विचार में बीजेपी तब तक एक कटी पतंग की तरह है, जब तक कि कोई इसकी डोर कोई थाम नहीं लेता. फिलहाल पार्टी के भीतर कोई ऐसा नेता नहीं है जो ऐसा कर सके. अगर कोई ऐसा कर सकता है तो वो सिर्फ आरएसएस है.''

जसवंत सिंह के बाद एक और झटकातस्वीर: AP

वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण शौरी ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि पार्टी में शीर्ष नेतृत्व को हटाकर राज्य स्तर के नेताओं को आगे लगा चाहिए. चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओ त्से तुंग का उदाहरण देते हुए शौरी ने कहा, "उन्होंने कहा था कि सारे मुख्य दफ़्तरों को बम से उड़ा दो. ऊपर से सबको साफ करो. राज्यों से योग्यता, ईमानदारी और कर्मठता के आधार पर 10 से 15 लोग लाओ और काम शुरू करो."

अरूण शौरी की छवि पार्टी के अंदरूनी मामलों में न बोलने की रही है लेकिन अब शौरी बीजेपी के शीर्ष नेताओं की खिंचाई करते नज़र आ रहे हैं. शौरी ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में ख़राब प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बीसी खंडुड़ीऔर वसुधंरा राजे को हटाया जा सकता है तो आला नेता ज़िम्मेदारी लेने से क्यों कतराते हैं.

जसवंत सिंह के बाद अरुण शौरी के इन बयानों से बीजेपी में और हड़कंप मच गया है. बीजेपी प्रवक्ता राजीव प्रताप रुड़ी तो यहां तक कह चुके हैं कि ऐसे बयान देकर अरुण शौरी ने ख़ुद ही पार्टी को कार्रवाई करने का न्योता दे दिया है. ऐसी रिपोर्टें हैं कि पार्टी अरूण शौरी के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का मन बना रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ओ सिंह

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें