1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीबी भारत के साथ, मियां पाकिस्तान के

२६ मार्च २०११

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सिर्फ क्रिकेट मैच नहीं है, कुछ लोगों के लिए यह वफादारी की इम्तिहान भी है. खास कर भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पाकिस्तानी पति शोएब मलिक के लिए.

सानिया और शोएबतस्वीर: AP

सानिया मिर्जा की शादी भले ही एक पाकिस्तानी से हुई हो और उनके पति भले ही क्रिकेट खिलाड़ी रहे हो, लेकिन जब क्रिकेट में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हो, तो सानिया अपने ही देश का समर्थन करेंगी. वह कहती हैं, "हमेशा की तरह मैं भारत का समर्थन करती हूं और शोएब पाकिस्तान का. जंग छिड़ चुकी है." सानिया ने ट्विटर पर यह संदेश लिखा है. वह फिलहाल मियामी में हैं जहां वह डब्ल्यूडीए में हिस्सा ले रही हैं.

भारत ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हरा कर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की की है जबकि पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज को हरा कर अंतिम चार में जगह बनाई है. 24 साल की सानिया ने पिछले साल हैदराबाद में शोएब मलिक से शादी की. सीमा के आर पार दो दिलों के इस मेल के मीडिया में खूब तवज्जो मिली.

वैसे शोएब मलिक इन दोनों खाली बैठे हैं. उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया है, लिहाजा वह टेलीविजन पर मैच देख रहे हैं. और इन दिनों पत्नी की हौसला अफजाई कर रहे हैं. लेकिन पत्नी टेनिस छोड़ क्रिकेट के प्रति ज्यादा उत्साहित है.

सानिया मिर्जा का कहना है कि उनकी दिली ख्वाहिश है कि वह यह मैच मोहाली में जाकर देख पातीं, लेकिन पेशेवर व्यस्तताओं के चलते ऐसा मुमकिन नहीं है. वह लिखती हैं, "जब पिछली बार उनका मोहाली में मैच हुआ तो मैंने देखा था. अब सेमीफाइनल. क्या बात है. काश मैं वहां होती."

वैसे सानिया और शोएब की शादी को दोनों देशों के खास मिलन के तौर पर देखा गया क्योंकि भारत और पाकिस्तान में शुरू से ही हर क्षेत्र में कड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है. भारत के कुछ हिंदू कट्टरपंथियों ने तो इस शादी का खुल विरोध भी किया. उन्होंने कहा कि सानिया ने अपने देश भारत को धोखा दिया है.

भारत के एक और टेनिस स्टार महेश भूपति ने भी क्रिकेट सेमीफाइनल पर ट्वीट किया है. दरअसल इस सेमीफाइनल को लोग फाइनल से कम नहीं मान रहे हैं. भूपति क्रिकेट की हौसला अफजाई करते हुए लिखते हैं, "मजा लीजिए. आधी मंजिल तक पहुंच गए हैं. हम मियामी में झूम रहे हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें