1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"बीमार बीजेपी को कीमोथेरेपी की ज़रूरत"

२८ अक्टूबर २००९

आरएसएस ने कहा है कि बीजेपी 'बीमार' है और इसे 'ऑपरेशन' या 'कीमोथेरेपी' की ज़रूरत है. कैंसर के मरीज़ को कीमोथेरेपी दी जाती है. मोहन भागवत के बयान के बाद बीजेपी आगबबूला है. राजनाथ ने कहा, किसका दिमाग़ ख़राब है.

आरएसएस ने बताया बीजेपी को नुस्ख़ातस्वीर: picture-alliance/ dpa

पहले लोकसभा चुनाव, फिर जसवंत सिंह जैसे क़द्दावर नेता की विदाई और फिर तीन राज्यों में करारी शिक़स्त. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लगता है कि किसी बीमार पार्टी के साथ ही ऐसा हो सकता है. सरसंघ चालक मोहन भागवत का कहना है कि बीजेपी को बीमारी का पता लगाना चाहिए.

जब जयपुर में संवाददाताओं ने इससे जुड़ा सवाल पूछ लिया, तो भागवत कह बैठे, "जहां तक बीजेपी का सवाल है, जो भी ऑपरेशन, मेडिसीन या कीमोथेरेपी की ज़रूरत है, उन्हें ख़ुद अपनी बीमारी का पता लगाना है और उसका इलाज करना है."

आरएसएस की सलाह पर भन्नाए राजनाथतस्वीर: Fotoagentur UNI

लेकिन मोहन भागवत का प्रिस्क्रिप्शन बीजेपी को पसंद नहीं आया. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से जब इस नुस्ख़े के बारे में पूछा गया, तो वह भड़क गए. उन्होंने कहा, "किसका दिमाग़ ख़राब हो गया है, जो ऐसी बात कर रहा है." राजनाथ का दावा है कि पार्टी के हौसले बुलंद हैं.

बीजेपी के अंदर कई दिनों से राजनीतिक फेरबदल की मांग चल रही है और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे नेता भी पार्टी में बदलाव की मांग कर चुके हैं. अरुण शौरी भी पार्टी के ख़िलाफ़ खुल कर बोल चुके हैं. अब मोहन भागवत की सलाह के बाद वरिष्ठ पार्टी नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि डॉक्टर तो सिर्फ़ इलाज की बात कर सकता है. हम तो मरीज़ हैं.

इससे पहले मोहन भागवत ने अगस्त में दिल्ली में भी बीजेपी से कहा था कि उसे अंदरूनी झगड़े को निपटा लेना चाहिए और अगर किसी तरह के संस्थागत मदद की ज़रूरत है, तो आरएसएस वह देने को तैयार है.

आरएसएस बीजेपी को बीमार बता रही है तो बीजेपी आरएसएस को. बस बीमारी का फ़र्क है. आरएसएस समझती है कि बीजेपी को कैंसर हो गया है और उसे कीमोथेरेपी की ज़रूरत है. बीजेपी समझती है कि किसी को मानसिक बीमारी हो गई है, जो इस तरह के सुझाव दे रहा है. पार्टियां बीमार हों न हों, दोनों संगठनों के रिश्ते ज़रूर बीमार पड़ गए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें