1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीयर बाइकः ऊपर बीयर, नीचे साइकिल

१० मई २०११

बीयर के बिना एक आम जर्मन नागरिक अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता. अब बीयर पीने के साथ साथ घूमने घामने और मस्ती का भी इंतजाम किया जा रहा है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

जर्मन बीयर बाइक एक खास आविष्कार है. यह साइकिल एक मिनी बस जैसी दिखती है, जिसमें एक साथ 16 लोग बैठ सकते हैं. एक बड़ी मेज के दोनों तरफ सीटें होती हैं जिनमें साइकिल के पेडल लगे होते हैं. लोग मेज पर बैठकर बियर पीते हैं और अपने पैरों से साइकिल के पेडल चलाते हैं. सबसे आगे बाइक का ड्राइवर बैठता है जो इसे मोड़ने और रोकने में मदद करता है. गर्मी होते ही कई शहरों में यह बीयर बाइक दिखने लगती है.

बीयर पियो, बाइक चलाओ

तस्वीर: BierBike GmbH

पांच साल पहले बीयर बाइक का ट्रेंड कोलोन शहर में शुरू हुआ. यूट्यूब जैसी वेबसाइटों की वजह से अब यह दुनिया के कई देशों में दिख जाती हैं. बीयर बाइक कंपनी के संस्थापक उडो क्लेम्ट और इंगो बोएल का कहना है, "जर्मनी के सारे शहरों में स्थानीय फ्रेंचाइजी हैं." कंपनी फैक्ट्री में यह बाइक बनवाती है और इसे जर्मन सुरक्षा मानकों के मुताबिक बनाया जाता है.

लेकिन बीयर बाइक में बैठने के दाम भी कम नहीं है. दो घंटों की साइक्लिंग और बीयर के लिए 16 लोगों को मिल कर 600 यूरो यानी करीब 40,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं क्लेम्ट का कहना है कि लोग इतना तो बीयर पीने में खर्च कर ही देते हैं."16 लोग अगर एक बीयर बाइक में बैठते हैं तो एक व्यक्ति को लगभग उतने ही पैसे देने पड़ेंगे जितना कि वह किसी बीयर पब या रेस्त्रां में देता है. साथ ही आप शहर की ताजी हवा का आनंद उठाते हैं और आप शहर के बीचों बीच पार्टी करते हैं."

प्रतिबंध भी मुश्किल

लेकिन जर्मनी में इस तरह की मस्ती करना बहुत आसान नहीं है. यहां कई शहरों में रविवार को मशीनें चलाना मना है और 10 बजे के बाद आप वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल नहीं कर सकते. डुसेलडॉर्फ में लोग बीयर बाइक को प्रतिबंधित करने में लगे हुए हैं. शहर की पुलिस का कहना है कि यह बाइक यातायात को प्रभावित करता है. प्रतिबंध लग तो गया लेकिन अब अर्जी एक खास अदालत तक पहुंच गई है. कोर्ट कचहरी के मामले में वक्त तो लगता है, और तब तक बीयर बाइक वाले अपने अजीबोगरीब वाहन में मजे करेंगे. क्लेम्ट कहते हैं, "डुसेलडॉर्फ के पास कोई भी न्यायिक तर्क नहीं है. बीयर बाइक एक साइकिल जैसा है और अगर आप सड़क पर साइकिल चलाते हुए बीयर पी सकते हैं, तो फिर बीयर बाइक में भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए."

हुड़दंग से ऊर्जा

लेकिन स्थानीय लोगों को शहर के बीचों बीच बीयर और शराब में धुत्त लोगों को शोर मचाते देखना अच्छा नहीं लगता. कुछ शहरों में बाइक कंपनी ने सॉफ्ट ड्रिंक और केक पार्टी का रुख अपनाया है. कई राजनीतिक पार्टियों ने इसे जुलूसों में निकालने के लिए इस्तेमाल किया. सामने लाउडस्पीकर रहता है तो पीछे कार्यकर्ता बैठकर साइकिल चलाते हैं और मेज पर काम करते रहते हैं.

तस्वीर: DW/Nelioubin

एक जर्मन अखबार ने इसकी तारीफ भी की है और कहा है कि इससे नवीनीकृत ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा. जर्मनी में शराब में धुत होकर हुड़दंग मचाने वाले ब्रिटिश पर्यटकों के बारे में व्यंग्य करते हुए लेखक जां ग्नाट्सिग लिखते हैं कि इन पर्यटकों को बाइक में बिठाकर बीयर पिलानी चाहिए और बाइक को तारों से इलेक्ट्रिक जेनरेटर से कनेक्ट करना चाहिए. शराब पीकर जब वे जोर से गाना गाएंगे और उल्टी करेंगे तो उससे पैदा हो रही ऊर्जा से एक छोटे जर्मन शहर को बिजली दी जा सकेगी.

रिपोर्टः डीपीए/एमजी

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें