1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीसीसीआई का कार्यक्रम अमानवीय है: अकरम

२७ मई २०११

चोट के बावजूद मैच खेलने के लिए गौतम गंभीर के उतरने पर बहस के बीच पाकिस्तान के बेहतरीन गेंदबाज रहे वसीम अकरम ने कहा है कि भारतीय क्रिकेटर बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने बीसीसीआई के कैलेंडर को अमानवीय कहा.

Former Pakistani cricketer Wasim Akram talks about the upcoming ICC Champions Trophy, in New Delhi, India, Thursday, Sept. 17, 2009. On the left is the trophy that will be handed out to the winner. (AP Photo/Saurabh Das)
अकरम ने उठाए सवालतस्वीर: AP

अकरम ने कहा, "ऐसे समय में जब देश और क्लब के लिए खेलने पर बहस गर्म हो, मैं सोच रहा हूं कि क्या बीसीसीआई ने क्रिकेट कैलेंडर खिलाड़ियों के भले को ध्यान में रखते हुए तैयार किया था. आईपीएल के लिए अलग से कार्यक्रम होना चाहिए लेकिन भारत के टॉप खिलाड़ी बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं. उनका कार्यक्रम अमानवीय है और उसका प्रभाव भी दिखने लगा है."

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले गौतम गंभीर की चोट के मामले में बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ी हैं. वर्ल्ड कप के ठीक बाद आईपीएल खेलने वाले गंभीर की चोट गंभीर है और वेस्ट इंडीज दौरे में उनकी उपलब्धता तय नहीं है. अकरम का मानना है कि बोर्ड रेतीली जमीन पर खड़ा है. कोलकाता नाइट राइडर्स पर भी संदेह है कि उसने गंभीर को चोट की बात छिपाई और मैच में खेलने के लिए कहा.

अकरम कहते हैं, "गंभीर के कंधे में चोट की वजह से बीसीसीआई को अब कई सवालों का जवाब देना पड़ेगा. गंभीर एक ऐसे टूर्नामेंट में खेल रहे थे जिसे बीसीसीआई ने मंजूरी दी हुई है. वह सिर्फ अपनी टीम के लिए फर्ज निभा रहे थे क्योंकि उसने गंभीर को रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा है." वसीम अकरम कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग कोच हैं. वह कहते हैं, "मेरी जानकारी के मुताबिक गंभीर को वर्ल्ड कप के दौरान ही चोट लग गई थी. किसी खिलाड़ी को खेलना है या नहीं, इसका फैसला उसे ही करना है."

वर्ल्ड कप के बाद ही भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में उतर गएतस्वीर: AP

अकरम के मुताबिक डेल्ही डेयरडेविल्स के वीरेंद्र सहवाग का मामला दूसरा है. सहवाग पहले ही वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं. अकरम का मानना है कि यह अच्छा हुआ कि डेल्ही डेयरडेविल्स प्रतियोगिता से बाहर हो गया, नहीं तो सहवाग को आईपीएल के अन्य मैचों में खेलना होता और उनके इलाज में देरी होती रहती.

गौतम गंभीर कंधे में चोट के बावजूद मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलने के लिए उतरे. लेकिन उनके कंधे में चोट का असर साफ दिखाई दिया. गौतम गंभीर का कहना है कि वह इसीलिए खेलने उतरे क्योंकि उन्हें अपनी चोट की गंभीरता का पता नहीं था. गंभीर को वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारत का नेतृत्व करना था लेकिन अब उनके टीम में बने रहने पर सवाल हैं. अगर गंभीर विंडीज दौरे पर नहीं जाते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में सुरेश रैना कप्तानी संभालेंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें