1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीसीसीआई के फैसले से हैरान प्रीति जिंटा

११ अक्टूबर २०१०

किंग्स इलेवन पंजाब के अधिकारियों ने बीसीसीआई के फैसले को 'अनुचित' करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है. टीम के मालिकों में से एक प्रीति जिंटा ने फैसले पर हैरानी जताई है. बीसीसीआई ने किंग्स इलेवन का करार रद्द कर दिया है.

अब तक यकीन नहींतस्वीर: AP

आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन की तरफ से जारी बयान में साफ कहा गया है, "किंग्स इलेवन यह मानती है कि बीसीसीआई का फैसला अनुचित है और इंडियन प्रीमियर लीग की भावना से मेल नहीं खाता."

उधर टीम की सहमालकिन प्रीति जिंटा को बोर्ड के फैसले से झटका लगा है. उन्होंने कहा, "मैं अभी तक इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रही हूं. आईपीएल के लिए कड़ी मेहनत से टीम बनाने के बाद मैंने इस तरह के फैसले की उम्मीद नहीं की थी. मुझे सदमा लगा है." प्रीति ने उनकी टीम का समर्थन करने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया और कहा, "मैं जानती हूं कि भगवान सब कुछ देख रहे हैं और वह जरूर मेरे लिए कुछ करेंगे."

शिल्पा की टीम भी बाहर हुईतस्वीर: picture-alliance/ dpa

बीसीसीआई ने टीम पर करार का उल्लंघन करने के आरोप लगाया है. बीसीसीआई ने किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स का करार रद्द कर दिया है जबकि नई टीम कोच्चि को चेतावनी देकर छोड़ दिया. कोच्चि को अपनी आंतरिक कलह का निपटारा 10 दिन के भीतर करने की हिदायत दी गई है.

उधर किंग्स इलेवन ने अपने बयान में यह भी उम्मीद जताई है कि बीसीसीआई सरकारात्मक रुख के साथ उनसे बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश करेगा. किंग्स इलेवन ने बीसीसीआई के कदम पर दुख जताया है. किंग्स इलेवन का कहना है, "आईपीएल में शुरुआत से ही किंग्स इलेवन पंजाब बोर्ड के लिए भरोसेमंद टीम रही है, वह भी ऐसे वक्त में जब यह भी तय नहीं था कि लीग मैच होंगे या नहीं."

टीम मैनेजमेंट का कहना है कि उसे बीसीसीआई की तरफ से औपचारिक सूचना मिल गई है और कानूनी जानकार उस पर चर्चा कर रहे हैं. टीम मैनेजमेंट ने यह भी उम्मीद जताई है कि अगर उनसे कोई गलती हुई है या फिर बीसीसीआई किसी वजह से गलतफहमी का शिकार हुई है तो उसे दूर कर लिया जाएगा.

आईपीएल ने बदला क्रिकेट का चेहरातस्वीर: Fotoagentur UNI

पिछले कुछ महीनों से किंग्स इलेवन पंजाब का नाम विवादों में घिरता रहा है. इसी साल अप्रैल में केंद्र और राज्य के एक्साइज डिपार्टमेंट ने टीम को आईपीएल के 2008 सत्र के लिए 5 करोड़ रुपये का टैक्स जमा करने का नोटिस भेजा. इसके अलावा इस साल टिकटों की बिक्री से हुई कमाई की जानकारी भी मांगी गई.

जुलाई में स्थानीय कोर्ट ने प्रीति जिंटा और दो दूसरे मालिकों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए. इन लोगों पर वार्षिक खातों की बैलेंस शीट जमा नहीं करने का आरोप था. बाद में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने इस वारंट की तामील पर रोक लगा दी.

इतना ही नहीं, टीम में पंजाब के युवराज सिंह को हटाकर श्रीलंका के कुमार संगकारा को टीम का कप्तान बनाया गया. टीम आईपीएल के पहले सत्र में सेमीफाइनल तक जरूर पहुंची लेकिन बाद के सत्रों में उसका खेल लगातार खराब होता गया और वह नीचे गिरती गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें