1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगाः बालाक की टीम बुरी तरह हारी

२९ अगस्त २०१०

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में इस बार बड़े उलटफेर हो रहे हैं. उलटफेरों का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. पूर्व जर्मन कप्तान मिषाएल बालाक की मजबूत टीम बायर लेवरकूजन को बोरुसिया मोएनषनग्लाडबाख ने 3-6 से पटखनी दी.

तस्वीर: AP

बुंडेसलीगा के इस सीजन की धमाकेदार शुरुआत हुई है. अब तक कई बड़ी टीमें औंधे मुंह गिर चुकी हैं. हालांकि बायर ने सीजन की बढ़िया शुरुआत की थी, लेकिन रविवार को उनकी शुरुआत पर ब्रेक लग गया, जब मोएनष्नग्लाडबाख ने उन्हें करारी मात दी.

ग्लाडबाख के लिए पहला गोल किशोर खिलाड़ी पाट्रिक हैरमान ने खेल शुरू होने के 20 मिनट बाद दागा. लेकिन बायर जल्दी ही इस गोल को उतारकर बराबरी पर आ गया. इसके बाद बायर ने एक गोल दाग बढ़त हासिल की. एरेन देरदियोक ने 24वें मिनट में गोल किया. हालांकि हाफ टाइम तक बायर का एक ही गोल था जबकि तब तक ग्लाडबाख दो और गोल ठोक कर 3-1 की बढ़त ले चुका था.

हाफ टाइम के बाद हुआन आरांगो ने इस बढ़त में और इजाफा करते हुए फ्री किक को शानदार तरीके से गोल में बदल डाला. विडाल ने एक गोल और उतारकर बायर को खेल में वापस लाने की कोशिश की, लेकिन तब तक जीत उनके हाथ से खासी दूर जा चुकी थी. रही सही कसर मोहमदोउ इदरिसोउ और मार्को रॉइस ने पूरी कर दी. उन्होंने एक एक गोल करके स्कोर को 6-2 कर दिया. आखिर में श्टेफान कीसलिंग ने बायर के लिए एक गोल और किया, लेकिन यह हार के अंतर को कम करने में मदद करने के अलावा किसी और काम का साबित नहीं हुआ. बायर लेवरकूजन के अब तीन अंक हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें