1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा: आख़िरी मुक़ाबलों में भी उलटफेर जारी

१० मई २००९

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में श्टुटगार्ट ने लीग की पहली टीम वोल्फ्सबुर्ग को हैरान करते हुए उसे 4-1 से पीट दिया. शनिवार को हुए मैच में इस जीत से श्टुटगार्ट ने बड़ा उलटफेर कर दिया है.

श्टुटगार्ट ने वोल्फ्सबुर्ग के किले को हिलायातस्वीर: picture-alliance/ dpa

अब लीग में खिताबी दौड़ और खुली हो गयी है जबकि तीन और मैच बचे हैं.

वोल्फ्सबुर्ग है तो अब भी टॉप पर लेकिन उसके साथ आ गयी है म्युनिख की टीम जिसने कौट्टबुस को 3-1 से शिकस्त दी.

वोल्फ्सुबुर्ग की टीम को फिर भी म्युनिख से ऊपर तवज्जो मिली है क्योंकि उसके गोल ज़्यादा हैं.

एक अंक कम लेकर बर्लिन की टीम है दूसरे नंबर पर. उसके 59 अंक हैं. उसने बोखुम को 2-0 से हराया. खिताबी दौड़ को रोचक बनाते हुए श्टुटगार्ट चौथे नंबर पर है 58 अंकों के साथ.

शनिवार को हुए मुकाबले में श्टुटगार्ट ने खेल के पहले मिनट में ही वोल्फ्सबुर्ग पर गोल दागकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए थे. गोमेज़ ने धमाकेदार शुरूआत की और अपने खूबसूरत खेल से चारों गोल दागकर वोल्फ्सबुर्ग को हैरान परेशान कर दिया. एक गोल उतारा उसने ज़ेको की मदद से लेकिन फिर गोमेज़ ने करामात की और हैडर से एक करिश्माई गोल दाग दिया. सीज़न का ये उनका 23 वां गोल था.

उधर म्युनिख को कोट्टबुस को हराने में ख़ास परेशानी नहीं हुई. अन्य मैचों में डोर्टमुंड ने कार्ल्सरुहे को 4-0 से रौंदा और कोलोन को हराया हॉफेनहाइम ने 2-0 से.

आज हाम्बुर्ग का मुक़ाबला ब्रेमन की टीम से है. और शाल्के का ग्लाडबाख से.


रिपोर्ट- एजेंसियां

संपादन - एस जोशी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें