1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा: आज शुरू होगा धमाल

७ अगस्त २००९

आज से शुरू हो रही है बुंडेसलीगा की ताज़ा भिंड़त. पहला मैच मौजूदा चैंपियन वोल्फ्सबुर्ग और श्टुटगार्ट के बीच आज शाम होगा. कुल 18 टीमें इस फुटबाल रोमांच में भाग ले रही हैं.

तस्वीर: DW

कद्दावर समझी जाने वाली बायर्न म्युनिख एक बार फिर टॉप फेवरेट है. सबसे ज़्यादा 20 बार बुंडेसलीगा का खिताब म्युनिख ने ही जीता है. लेकिन पिछले सीज़न में वोल्फ्सबुर्ग ने म्युनिख को चौंका कर टाइटल हासिल किया था.

नंबर एक की बाज़ी हासिल करने के लिए क्लबों ने खिलाड़ियों पर काफी पैसा बहाया है. नए खिलाड़ियों पर करीब 18 करोड़ यूरो खर्च किए गए हैं.

इस बार आठ क्लबों के पास नए कोच हैं. तीन टीमें लीग में पहली बार आई हैं. आठ मई तक बुंडेसलीगा के मुकाबले चलेंगे. खिलाड़ियों के पास अपने क्लबों के लिए बेहतर करने का मौका तो होगा ही, 2010 के विश्व कप फुटबाल में अपने देशों की टीम में जगह बनाने के लिए भी खिलाड़ी पसीना बहाएंगे.

पिछले साल की विजेता वोल्फ्सबुर्गतस्वीर: picture-alliance/ dpa

बुंडेसलीगा का उद्गाटन मैच आज है वोल्फ्सबुर्ग और शाल्के के बीच. शनिवार को पांच मुकाबले होंगें. डोर्टमुंड का कोलोन से, न्युरेम्बर्ग भिड़ेगी शाल्के से, ब्रेमन के सामने होगी फ्रांकफुर्ट, बर्लिन के सामने हनोवर, मैन्ज़ का मुकाबला लिवेरकुसेन से और हॉफेनहाइम की टीम की आज़माइश होगी ताकतवर म्युनिख से.

धुरंधर फुटबॉल कोच फेलिक्स मागाथ इस बार शाल्के की टीम के साथ हैं. और बुंडेसलीगा को दुनिया की सबसे ताकतवर लीग मानने वाले मागाथ का कहना है कि इस बार उनकी कड़ी चुनौती है. शाल्के को मैं इस बार न सही आने वाले चार साल में ज़रूर खिताब दिलाकर रहूंगा.

रिपोर्ट- एजेंसियां/एस जोशी

संपादन- ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें