1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा के 9वें चरण में आज सात मैच

१७ अक्टूबर २००९

अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए दो सप्ताह की छुट्टी के बाद आज फिर से जर्मन फ़र्स्ट डिवीज़न फ़ुटबॉल का रोज़मर्रा लौट रहा है, सात मैचों के साथ. नवें चरण के बाकी दो मैच रविवार को खेले जाएंगे.

तस्वीर: AP

इस चरण का एक टॉप मैच आज खेला जाएगा अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा जमाए बायर लेवरकूज़ेन का मुक़ाबला होगा समान अंकों के साथ चोटी पर पहुंचने के लिए बेताब हैम्बर्ग की टीम के साथ. अब तक हुए 8 मैचों में दोनों ही टीमें अविजित हैं. लेवरकूज़ेन के मैनेजर युप्प हाइंकेस को एक टॉप स्पीड वाले उच्चस्तरीय खेल की उम्मीद है.

मज़ेदार बात है कि हैम्बर्ग के ट्रेनर ब्रूनो लाबाडिया पिछले साल तक लेवरकूज़ेन के कोच थे और उन्हें टीम छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था. लेकिन राष्ट्रीय टीम के गोलकीपर रेने आडलर का कहना है कि इससे मैच पर कोई असर नहीं होगा, "हम बायर लेवरकूज़ेन के लिए हैम्बर्ग के ख़िलाफ़ खेल रहे हैं न कि ब्रूनो लाबाडिया के ख़िलाफ़."

हालांकि हैम्बर्ग को लंबे समय से घायल आक्रामक खिलाड़ियों म्लादान पेत्रिच और पाब्लो गुएरेरो के बिना खेलना पड़ रहा है लेकिन लाबाडिया और उनकी टीम चोटी की टीम का मुक़ाबला करने को तैयार है.

वैर्डर का मुक़ाबला हॉफ़ेनहाइम की टीम से. पिछले साल ब्रेमन ने हॉफ़ेनहाइम को 5-4 से हराया था. ब्रेमेन के ट्रेनर थॉमस शाफ़ को उसी तरह के गोल भरे खेल की उम्मीद है. तालिका में 8 वें स्थान पर पिछड़ी बायर्न म्युनिख़ की टीम का मुक़ाबला फ़्राइबुर्ग से है और उसकी कोशिश होगी तालिका में ऊपर चढ़ने की. सुरक्षित 10 वें स्थान वाले फ़ाइबुर्ग के ट्रेनर भारतीय मूल के रोबिन दत्त का कहना है कि खेल स्वयं और तालिका की स्थिति उनके खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त प्रेरणा है.

चोट और फ़्लू से परेशान 11 वें नंबर वाले हनोवर का मुक़ाबला आज 9वें स्थान वाली फ़्रैंकफ़ुर्ट की टीम से है. ट्रेनर आन्द्रेयाल बैर्गमन कहते हैं, "उन्हें भरोसा है कि टीम फ़्रैंकफ़ुर्ट के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन करेगी और तीन अंकों के लिए संघर्ष करेगी."

शनिवार को होने वाले अन्य मैचों में तालिका में तीसरे स्थान वाले शाल्के का मुक़ाबला श्टुटगार्ट से होगा. श्टुटगार्ट में हुए पिछले 9 मैचों में उसे एक बार भी जीत का स्वाद नहीं मिला है. कोलोन माइन्स की टीम की मेज़बानी करेगा को न्यूरेमबर्ग की टीम तालिका में अंतिम स्थान छोड़ने को जूझ रही हैर्था बर्लिन की टीम से भिड़ेगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस जोशी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें