1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा: कोलोन की म्युनिख से टक्कर

२१ फ़रवरी २००९

बुन्डेसलीगा में शनिवार का दिन कोलोन और बायर्न म्युनिख के बीच मैच का दिन है. इसके अलावा पांच और मैच होंगे. फिलहाल हर्था बर्लिन 40 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. दूसरे पर होफेनहाइम और तीसरे पर हैम्बर्ग है.

लुका टोनी के बग़ैर उतरेगी बायर्न म्युनिखतस्वीर: AP

शनिवार को कोलोन का मैच बायर्न म्युनिख के साथ होना है. इस मैच में लुका टोनी और मिरोस्लाव क्लोज़े चोटिल होने के कारण बायर्न म्युनिख की तरफ़ से नहीं खेल सकेंगे. लुकास पुडोल्स्की का कहना है कि "ये कोई सामान्य मैच नहीं है क्योंकि इसमें एक नया और एक पुराना क्लब आमने सामने है. मैं ये भी जानता हूं कि मैंने नवंबर से कोई मैच नहीं खेला है और नब्बे मिनिट तक एक जैसा अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल है पर मैं तैयार हूं".

पुडोलस्की आज के मैच के लिये तैयारतस्वीर: picture-alliance / dpa

उधर सबसे ज़्यादा अंकों वाले हर्था बर्लिन का मैच दूसरे नंबर के होफेनहाइम से है.

शुक्रवार को इस इलाके जिसे "रुह्र गेबीट" कहा जाता है इसके दो क्लबों बोरुसिया डॉर्टमुंड और शाल्के 04 के बीच मैच हुआ.

कुरयनी का शानदार गोलतस्वीर: AP

खेल शुरू होने के 20वें मिनिट में फुटबॉल क्लब शाल्के04 के केविन कुरयानी के शानदार गोल के बावजूद शाल्के और बोरुसिया डॉर्टमुंड के ख़िलाफ़ मैच जीत नहीं सका और मैच 1-1 के साथ ड्रॉ हो गया.

खेल के पहले हाफ में बहुत फाउल हुए. खेल के 10वें ही मिनिट में म्लादान क्रस्तायिक को चोट के कारण बाहर जाना पड़ा.

20वें मिनिट में केविन कुरयानी ने एक शानदार गोल मार कर शाल्के को 1-0 से आगे कर दिया. फिर 80 मिनिट तक कोई टीम गोल करने में सफल नहीं हुई. बोरुसिया डॉर्टमुंड की तरफ़ से 80वें मिनिट में मोहम्मद ज़िदान ने गोल दागा और स्कोर 1-1 से बराबर हो गया.

डॉर्टमुंड और शाल्के ड्रॉतस्वीर: AP

डॉर्टमुंड इस सीज़न में तीन बार हार चुका है औऱ 21. लीग मैंच में यह उसका 11वां ड्रॉ था. जबकि पिछले दो मैचों में शाल्के एक ही नंबर से आगे बढ़ पाया है.

फिलहाल 40 अंक हर्था बर्लिन के हैं 39 अंकों के साथ होफेनहाइम दूसरे और एसवी हैम्बर्ग तीसरे और 38 अंकों के साथ बायर्न म्युनिख चौथे नंबर पर है.

शनिवार को बुन्डेसलीगा में छह मैच होंगे. इसमें एनर्जी कॉटबुस- वेर्डेर ब्रेमन बोरुसिया म्युनशनग्लाडबाख़ -हैनोवर, कार्ल्सरूह- फ्रांकफर्ट आइनट्राख्ट, स्टुटगार्ड- होफेनहाइम, बायर्न म्युनिख-कोलोन और आर्मेनिया बीलेफेल्ड -बोखुम आमने सामने होंगे



डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें