1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा : चोटी की टीम भी परास्त

२७ अप्रैल २००९

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में इतवार को फिर एक बड़ा उलटफेर हुआ. कोट्टबुस की टीम ने लीग में पहले नंबर पर चल रही वोल्फ्सबुर्ग की टीम को 2-0 से रौंद दिया. पांच मैच और बचे हैं और वोल्फ्सबुर्ग की लीड दो अंक कम हो गयी है.

कोट्टबुस की टीम के लिए पहला गोल करने वाले रांगेलोवतस्वीर: AP

रोमांचक रहे खेल के 72 वें मिनट में कोट्टबुस के रांगेलोव ने पहला गोल दागा. चार मिनट बाद ही

स्केला ने दूसरा गोल कर वोल्फ्सबुर्ग के पसीने छुड़ा दिए. लगातार दस मैच जीतती आ रही टीम के लिए ये हार स्तब्ध करने वाली थी. बुंडेसलीगा की अंकतालिका में कोट्टबुस की टीम 15 वे नंबर पर है.

इतवार के दूसरे मुकाबले में बीलेफेल्ड और मोएन्शनग्लाडबाख का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा.

अंकतालिका में वोल्फ्सबुर्ग 57 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. बर्लिन के लिए राहत रही कि हैम्बुर्ग और म्युनिख शनिवार को अपने मुकाबले हार गए और बर्लिन की नंबर दो की जगह अभी कायम है 55 अंकों के साथ. तीसरे नंबर पर म्युनिख है 54 अंकों के साथ और श्टुटगार्ट चौथे नंबर पर आ गया है जबकि हैम्बुर्ग पांचवे नंबर पर खिसक गया है. छठें नंबर पर आ गया है शाल्के 49 अंकों के साथ.

बुडेसलीगा के अभी तक के मुकाबलों में चोटी के तीन गोलदांज़ हैं- 22 गोल के साथ वोल्फ्सबुर्ग के ग्रेफाइट सबसे अव्वल बने हुए हैं. दूसरे नंबर पर हैं श्टुटगार्ट के मारियो गोमेज़ 19 गोलों के साथ. लिवेरकुसेन टीम के पैट्रिक हेल्म्स 18 गोल कर तीसरे नंबर पर हैं.


रिपोर्ट- एजेंसियां

संपादन- एस जोशी



डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें