1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा: नहीं बदला चोटी का समीकरण

८ अप्रैल २०१२

बोरुसिया डॉर्टमुंड और बायर्न म्यूनिख चैंपियनशिप मैच खेलने के लिए तैयार हैं. दोनों ने जर्मनी की प्रीमियर फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा का 29वें दौर का मैच जीत लिया. अगले दौर में उनका सीधा मुकाबला होगा.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

वर्तमान चैंपियन डॉर्टमुंड ने वोल्फ्सबुर्ग को 3-1 से मात दी तो बायर्न ने ऑग्सबुर्ग को घरेलू मैदान पर 2-1 से पछाड़ा. वोल्फ्सबुर्ग में हुए मैच में डॉर्टमुंड रॉबर्ट लेवांदोव्स्की ने अपनी टीम को 22वें मिनट में 1-0 की बढ़त दिलाई, जिसे उनके साथी गुंडोगान ने 49वें मिनट में 2-0 में बदल दिया. उसके बाद वोल्फ्सबुर्ग के लिए मारियो मांजुकिच ने 61वें मिनट में एक गोल किया और फैसले को तब तक अधर में लटकाये रखा जब तक कि लेवांदोव्स्की ने अंतिम मिनटों में तीसरा गोल कर नतीजे को अंतिम मुहर नहीं लगा दी. डॉर्टमुंड के कोच युर्गेन क्लॉप्प ने कहा, "जो भी वोल्फ्सबुर्ग में 3-1 से जीतेगा उसे खुश होना ही चाहिए." लीग में अभी पांच मैच होने हैं और डॉर्टमुंड बायर्न से तीन अंकों से आगे है.

लेकिन बुधवार को स्थिति बदल सकती है जब दोनों का सीधा मुकाबला होगा. यदि वह इस मैच में हार को बचा लेता है तो बुंडेसलीगा में 24 मैचों में नहीं हारने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा. जीत की हालत में उसकी तीन अंकों की बढ़त छह अंकों की महत्वपूर्ण बढ़त में तब्दील हो जाएगी. मैच देखने 80 हजार दर्शक जाएंगे.

म्यूनिख का सामना अब डॉर्टमुंड सेतस्वीर: picture-alliance/dpa

म्यूनिख में मारियो गोमेज ने लीग का सबसे तेज गोल किया. मैच शुरू होने के 24 सेंकड बाद ही उन्होंने ऑग्सबुर्ग पर गोल कर दिया. यह सीजन का उनका 24वां गोल था. कू या चेओल ने ऑग्सबुर्ग के लिए एक गोल कर नतीजा बराबर कर दिया लेकिन मैच में सीजन का अपना 25वां गोल दाग मारियो ने टीम को जीत दिला दी. बायर्न के कोच युप्प हाइंकेस ने कहा, "हम अब भारी उम्मीदों और प्रेरणा के साथ डॉर्टमुंड जा रहे हैं, लेकिन बुधवार का मैच लीग में जीत का फैसला नहीं करेगा." बायर्न को आने वाले दिनों में रियाल मैड्रिड के खिलाफ चैंपियंस लीग का सेमी फाइनल और डॉर्टमुंड के खिलाफ जर्मन कप का फाइनल भी खेलना है.

बुंडेसलीगा के दूसरे मैचों में कोलोन ने पिछली कई हारों के बाद वैर्डर ब्रेमेन के साथ 1-1 की बराबरी करने में सफलता पाई. श्टुटगार्ट ने माइंस की शुरुआती बढ़त के बावजूद उसे 4-1 से पछाड़ा, फ्राइबुर्ग ने न्यूरेमबर्ग के साथ 2-2 से ड्रॉ किया जबकि काइजर्सलाउटर्न अपने ही मैदान पर होफेनहाइम से 1-2 से हार गया. इस हार के साथ लीग में बने रहने की काइजर्सलाउटर्न की उम्मीदें खत्म हो गई लगती है. इसके विपरीत हैर्था बर्लिन तालिका में चौथे स्थान वाले बोरुसिया मोएंशनग्लादबाख के साथ 0-0 से बराबरी करने में कामयाब रहा. इस ड्रॉ के बावजूद वह नीचे से दूसरे स्थान पर है और कोलोन से 2 प्वाइंट पीछे है.

कोलोन ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन ब्रेमेन ने जब जवाबी हमला शुरू किया तो संभल नहीं पाए और मार्कुस रोजेनबर्ग ने पहला मौका मिलते ही 24वें मिनट में गोल कर दिया. 15 मिनट बाद राष्ट्रीय टीम में खेलने वाले लुकास पोडोल्स्की के कॉर्नर पर हेडबॉल से अम्मार जमाल ने मैच बराबर किया. हालांकि कोलोन जीत का गोल नहीं कर पाया लेकिन जुझारू खेल दिखाकर उसने हार को जरूर रोका. कोच सोलबाकेन ने कहा, "हमने आज सही प्रतिक्रिया दिखाई."

माइंस और श्टुटगार्ट के मैच में आंद्रेयास इवानशित्स ने पेनल्टी गोल कर माइंस को तीसरे ही मिनट में बढ़त दिला दी, लेकिन माइंस इस बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया. पांच मिनट बाद ही तमस हाइनाल ने गोल बराबर कर दिया और 49 वें मिनट में वेदाद इबीसेविच ने श्टुटगार्ट को 2-1 की बढ़त दिला दी. 65वें मिनट में कुजमानोविच और 85वें मिनट में इबीसेविच के गोल से श्टुटगार्ट 4-1 से जीता.

बड़ी मुश्किल से ब्रेमन को रोक पाया कोलोनतस्वीर: picture-alliance/dpa

फ्राइबुर्ग में न्यूरेमबर्ग को हाफ टाइम तक डानियल दिदावी और टॉमस पेकहार्ट के गोलों से 2-0 की बढ़त मिल गई थी लेकिन इस जीत को टीम बचा नहीं पाई. दूसरे हाफ में डानियल कालिगिरी और चेड्रिक मकियादी ने नतीजे को बराबर कर दिया.

काइजर्सलाउटर्न के लिए अलेक्जांडर बुगेरा ने 86वें मिनट में गोल किया. लेकिन यह बहुत देर से हुआ गोल था. बाकी समय में टीम हार को बचाने वाला गोल नहीं कर पाई. सेजाद सालिहोविच और बोरिस वुकचेविच के गोलों ने होफेनहाइम को पहले ही 2-0 की बढ़त दे रखी थी. कोच क्राजीमिर बालाकोव ने कहा, "हम नतीजे से खुश नहीं हो सकते." काइजर्सलाउटर्न सुरक्षित स्थान से 10 अंक पीछे है और अब सिर्फ पांच मैच बचे हैं.

रिपोर्ट: महेश झा (एपी, डीपीए)

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें