बुंडेसलीगा: बर्लिन की फिर हार
३१ अक्टूबर २००९डोर्टमुंड की और से नुरी साहिर और लुकास बारियोस ने गोल किए. बर्लिन की टीम कहीं भी मुक़ाबले में नज़र नहीं आई. डोर्टमंड के खिलाड़ी बर्लिन के धुरंधरों को छकाते ही रहे. डोर्टमुंड अब नौवे नंबर पर आ गई है और उसके 16 अंक है. बर्लिन 11 में से 9 मैच इस सीज़न में गंवा चुकी है. शुक्रवार के मैच में एक मौका उसके हाथ ज़रूर आया था जब पित्सेक का शॉट गोलपोस्ट से टकराकर बाहर चला गया. बारियोस ने डोर्टमुंड की तरफ़ से आखिरी गोल दागा और अब तक सात गोल अपने नाम कर लिए.
शनिवार को होने वाले खेल से पता चलेगा कि नंबर वन पर लिवेरकुज़ेन कायम रहता है या उसे ये जगह हैम्बर्ग के लिए खाली करनी पड़ेगी. तीसरे नंबर पर ब्रेमन है और आज उसका भी मैच है और चौथे नंबर पर बनी शाल्के का भी. यानी चोटी की चार टीमों के मैच है.
लिवेरकुज़ेन का मुकाबला शाल्के से है और हैम्बर्ग का म्योन्शनग्लाडबाख से. ब्रेमन के सामने होगी न्युरेम्बर्ग की टीम.
लिवेरकुज़ेन के 22 अंक हैं, इतने ही अंकों के साथ हैम्बर्ग का नंबर दूसरा है, जबकि 21 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर ब्रेमन है. शाल्के 20 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.
शनिवार को होने वाले अन्य मुकाबलों में कोलोन और हनोवर का सामना है. म्युनिख का मुकाबला श्टुटगार्ट से होगा. वोल्फ्सबुर्ग का माइन्त्स आमने सामने होंगे.
रविवार को दो मैच होंगे. फ्राइबुर्ग का हॉफेनहाइम से और फ्रैंकफर्ट का बोखुम से.
रिपोर्ट-एजेंसियां/एस जोशी
संपादन-आभा मोंढे