1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा में आज करो या मरो

२३ मई २००९

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में आज का दिन ख़ास है. चार टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए तत्पर हैं. लीग की खिताबी दौड़ में वोल्फ्सबुर्ग से पार पाने के लिए बाकी तीन टीमों को बहुत पसीना बहाना पड़ेगा.

वोल्फ्सबुर्ग और ब्रेमन के बीच ख़िताबी मुक़ाबलातस्वीर: DW-Montage/picture-alliance/dpa

वोल्फ्सबुर्ग 66 अंकों के साथ लीग के टॉप पर है. वो आज यानी शनिवार को वेरडेर ब्रेमन से भिड़ रही है और जीत के लिए महज़ ड्रॉ से भी उसका काम चल जाएगा.

लेकिन ब्रेमन जीतने के लिए खेल रही है. उएफा कप में ब्रेमन को युक्रेन के क्लब शख़्तार के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी.

बुंडेसलीगा में दूसरे नंबर पर है बायर्न म्युनिख जिसके 64 अंक हैं. वोल्फ्सबुर्ग से वो दो अंक और सात गोल कम पर है. यूं पिछली बार का टाइटल उसी ने जीता था. इस बार नंबर वन होने के लिए उसे जीत के अलावा ढेर सारे गोल भी करने होंगे. लेकिन इस बार उसका मुक़ाबला तेज़ तर्रार श्टुटगार्ट से है और उसके भी 64 अंक हैं. म्युनिख अगर जीतता है तो वो चैंपियंस लीग में खुद ब खुद जगह पा लेगा. उसे क्वालीफाइंग दौर से नहीं गुज़रना पड़ेगा. श्टुटगार्ट जीतता है तो उसकी शान में ज़ाहिर है इज़ाफा़ ही होगा.

बुंडेसलीगा मे चौथे नंबर की टीम बर्लिन है. उसके 63 अंक हैं और उसका मुक़ाबला कार्ल्सरूह से हो रहा है. लेकिन ख़िताब जीतने के लिए उसे 24 गोल दागने पड़ेगें. जो शायद मुमकिन नहीं. एक राहत की संभावना उसके लिए बन सकती है कि अगर वो कार्लसरूह को पीट दे तो वो चैंपियंस लीग में तो जा सकता है.

अगर म्युनिख और श्टुटगार्ट का मुक़ाबला ड्रॉ हो जाए तो उसे चैंपियंस लीग में दूसरी रैंक की टीमों में जगह मिलेगी या दोनों में से कोई एक जीते तो बर्लिन को वहां तीसरी रैंक की टीमों में जगह मिलेगी.

बहरहाल शनिवार को लीग के आख़िरी नौ मैच हो रहे हैं. और सबकी निगाहें जीत की ओर हैं. वोल्फ्सबुर्ग पहली बार ख़िताब जीतने के लिए जी जान लगाए है. तो कड़ी टक्कर देने और उलटफेर करने के लिए म्युनिख, बर्लिन और श्टुटगार्ट की टीमें भी पूरे दमखम से मैदान में हैं.

आज के अन्य मुक़ाबलों में कोलोन के सामने है बोखुम. बीलेफेल्ड की टक्कर हनोवर से हो रही है. ग्लाडबाख के सामने है डोर्टमुंड, और फ्रांकफुर्ट के सामने हैम्बुर्ग, कौट्टबुस की भिंड़त लिवरसुसेन से और शाल्के की हॉफेनहाइम से हो रही है.

ऊपर की चार टीमों में जैसे टाइटल के लिए जो़र आज़माइश हो रही है वैसे ही लीग से पत्ता साफ़ न हो जाए, इससे बचने के लिए चार टीमों में कड़ी टक्कर है. मिसाल के लिए ग्लाडबाख और डोर्टमुंड अगर ड्रॉ खेलते हैं तो लीग में रहेंगे. हो सकता है डोर्टमुंड को झटका लगे जो यूरोपा लीग भी खेलना चाहती है. ड्रॉ की हालत में उसे इस लीग से हाथ धोना पड़ेगा.

डोर्टमुंड जैसी हालत हैम्बुर्ग की है और उसके भी 58 अंक हैं. बीलेफेल्ड और हनोवर बेहतरी के गणित के साथ आमने सामने हैं और इसी तरह कोट्टबुस और लिवेरकुसेन भी हैं. इन टीमों के लिए आखिरी मैच की ये जीतें बडे़ मायने रखेंगी. यूरोपीय फुटबॉल में अपना भविष्य चमकाए रखने के लिए.

बुंडेसलीगा के टॉप गोलंदाज़ के बारे में भी बता दें. तो नंबर एक और नंबर दो गोलंदाज़ वोल्फ्सबुर्ग के ही हैं. ब्राज़ीली खिलाडी़ ग्रेफाइट ने 24 मैचों में 26 लोग दागे हैं जबकि बोस्नियाई खिलाड़ी एदिन ज़ेको के 31 मैचो में 25 गोल है.


रिपोर्ट- डीपीए/रायटर्स/एस जोशी

संपादन- आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें