1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा में चढ़ती कोलोन की टीम

२२ नवम्बर २०१०

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में कोलोन के लूकास पोडोल्स्की ने अपनी टीम को जिताकर तालिका में बढ़त दिलाई है. दूसरे मैच में वोल्फ्सबर्ग के एडिन ड्जेको सेंट पाउली से मैच में 1-1 ड्रॉ बनाने में कामयाब रहे.

तस्वीर: picture-alliance/Pressefoto UL

श्टुटगार्ट के खिलाफ मैच में कोलोन को पोडोल्स्की ने बचा लिया और पेनल्टी शॉट पर एक गोल दाग दिया. जर्मन राष्ट्रीय टीम में भी खेलने वाले पोडोल्स्की ने गेंद गोल पोस्ट के दाहिने कोने पर दागी और टीम को जरूरी बढ़त दिला दी. टीम को पेनल्टी शॉट तब दिया गया, जब श्टुटगार्ट के मिलिवोये नोवाकोविच से कोलोन के गेयोर्ग नीडरमायर ने बॉल लेने की कोशिश की. इससे पहले मैच के दूसरे हाफ में पोडोल्स्की ने एक गोल मारने की कोशिश तो की लेकिन श्टुटगार्ट के स्वेन उलरिश ने गेंद को गोलपोस्ट के बाहर रोक लिया. किस्मत से पोडोल्स्की को पेनल्टी शॉट मिला.

हालांकि श्टुटगार्ट भी दो बार पेनल्टी के चक्कर में रेफरी से भिड़ गया. लेकिन जहां गोलकीपर उलरिश कोलोन के पेती से भी गेंद बचाने में कामयाब रहे, वहीं श्टुटगार्ट के काकाऊ टीम के लिए गोल बनाने के मौके गंवाते रहे. कोलोन के कोच फ्रांक शेफर टीम के प्रदर्शन से काफी खुश रहे. उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ी रविवार के मैच में बहुत ही अनुशासित और ध्यान केंद्रित थे.

अन्य मुकालबे में पिछले चार खेलों से हार रही सेट पाउली की टीम वोल्फ्सबर्ग को कड़ा मुकाबला देती रही. 28वें मिनट पर मारकस थोरांड्ट ने एक जबरदस्त हेडर मार कर टीम को गोल दिला दिया. लेकिन हाफटाइम के नौ मिनट बाद ही वोल्फ्सबर्ग के ड्जेको ने 10 मीटर की दूरी से शानदार गोल दागा और 1-1 में बराबर आ गए.

13वें बुंडेसलीगा में कोलोन की यह तीसरी जीत है. लेकिन इससे टीम को 11 अंक मिले हैं. अब वह 17वें स्थान पर है और श्टुटगार्ट 16वें पर. अंक तालिका में बोरुसिया मोएनशनग्लाडबाख सबसे नीचे 18वें स्थान पर पहुंच गया है. वोल्फ्सबर्ग 11 वें स्थान पर है और सेट पाउली 14वें पर. बोरुसिया डॉर्टमुंड शनिवार को हुए मैच में माइंत्स को हराकर इस वक्त अंक तालिका में पहले स्थान पर है. माइंत्स की टीम सात अंकों से पीछे है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपदनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें