बुंडेसलीगा में टॉप पर पहुंचा म्यूनिख
२४ जनवरी २०१०ब्रेमन को हरा कर म्यूनिख लीग में टॉप पर भले ही आ गई हो लेकिन बायर लिवरकूज़ेन से उसे ख़तरा बना हुआ है. लिवरकूज़ेन रविवार को होफ़ेनहाइम के ख़िलाफ़ खेलेगी. म्यूनिख और ब्रेमन का मैच बराबर छूटता दिखाई दे रहा था जब डच खिलाड़ी रोबेन ने मैच ख़त्म होने के सिर्फ़ 12 मिनट पहले फ़्री किक से गोल दागा और म्यूनिख को विजयी बढ़त दिला दी.
ठीक तीन मिनट पहले ही अलमेडा ने ब्रेमन के लिए स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया था. म्यूनिख के कोच लुइस वान गॉल का कहना है कि मैच के नतीजे से वह संतुष्ट हैं. "मुझे यह देख कर अच्छा लगा कि हम आक्रामक ढंग से खेले और ब्रेमन की रणनीति को अपने फ़ायदे के लिए इस्तेमाल कर सके. हालांकि हम और गोल कर सकते थे."
म्यूनिख के 19 मैचों में 39 अंक हैं जबकि 38 अंकों के साथ लिवरकूज़ेन दूसरे स्थान पर है. वैसे शाल्के के भी 38 अंक है. शाल्के वीएफ़एल बोखुम के ख़िलाफ़ मैच में 2-0 से आगे चल रहा था लेकिन इस बढ़त को बरक़रार रखने में सफल नहीं हो पाया और मैच आख़िर में 2-2 की बराबरी पर छूटा.
शनिवार को खेले गए मैचों में न्यूरेमबर्ग और फ़्रैंकफ़र्ट का मैच 1-1 से जबकि हैर्था बर्लिन और बोरुशिया म्योनचेनग्लाडबाख का मैच भी 0-0 से ड्रा रहा. बोरुशिया डोर्टमुंड ने हैम्बर्ग को 1-0 से हराया, वहीं माइन्तज़ ने हैनोवर को 1-0 से मात दी.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़