1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा में डॉर्टमुंड चोटी पर

६ फ़रवरी २०११

जर्मन प्रीमियर फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में 21 वें चक्र के बाद बोरुसिया डॉर्टमुंड की टीम चोटी पर है. हालांकि वह इस राउंड में अपना मैच नहीं जीत पाई लेकिन 2 अंकों के नुकसान का प्रतिद्वंद्वी कोई लाभ नहीं उठा पाए.

तस्वीर: picture alliance/dpa

डॉर्टमुंड ने शाल्के के खिलाफ अपने मैच में कमजोरी दिखाई और मैच 0-0 पर बराबर रहा. हालांकि मैच में डॉर्टमुंड की टीम साफ तौर पर बेहतर थी लेकिन उसके खिलाड़ियों के गोल करने के प्रयास शाल्के के गोलकीपर मानुएल नौएयर के हाथों से टकराकर चकनाचूर होते रहे. नौएयर राष्ट्रीय टीम के भी गोलकीपर हैं. नौएयर ने हार बचाने का हीरो होने का खिताब लेने से मना कर दिया और कहा, "मैं हीरो तब होता जब हम जीतते."

तस्वीर: dapd

टूर्नामेंट में डॉर्टमुंड का पीछा कर रही टीमें उसकी विफलता का लाभ उठाने में कामयाब नहीं रही. तालिका में दूसरे स्थान पर चली बायर लेवरकूजेन की टीम न्यूरेमबर्ग से अप्रत्याशित रूप से 0-1 से हार गई और तीन अंक पाकर डॉर्टमुंड के करीब जाने का अवसर गंवा बैठी.

डॉर्टमुंड और लेवरकूजेन की विफलताओं का लाभ बायर्न म्यूनिख को मिल सकता था. लेकिन वह हाफ टाइम तक 2-0 से आगे रहने के बाद कोलोन से 3-2 से हार गई और इस राउंड का लाभ उठाने में नाकामयाब रही. इसके विपरीत पिछले स्थानों पर चल रहे कोलोन को लीग से बाहर निकलने का खतरे में कुछ राहत मिली है. बायर्न के ट्रेनर लुइस फान खाल को स्वीकार करना पड़ा कि "फुटबॉल में सबकुछ संभव है."

तस्वीर: dapd

इस हार के बाद म्यूनिख तालिका में तीसरे स्थान से पांचवे पर चला गया है. वैर्डर ब्रेमेन से 1-1 की बराबरी करने वाली माइंत्स की टीम और वोल्फ्सबुर्ग को 1-0 से मात देने वाली हनोवर की टीम बायर्न को पीछे छोड़कर तालिका में आगे निकल गई है.

अन्य मैचों में होफेनहाइम ने काइजर्सलाउटेन को 3-2 से हराया. 18 टीमों की लीग में सबसे पीछे चल रहे श्टुटगार्ट और मौएंचेनग्लादबाख का मुकाबला श्टुटगार्ट ने जीता हालांकि हाफ टाइम तक मौएंचेनग्लादबाख 2-0 से आगे चल रहा था. इस जीत के बाद श्टुटगार्ट 17वें और मौएंचेनग्लादबाख 18वें स्थान पर बने हुए हैं.

रविवार को 21वें राउंड का अंतिम मुकाबला फ्रायबुर्ग और फ्रैंकफुर्ट के बीच होगा. हैम्बर्ग और सेंट पाउली का मैच भारी वर्षा के बाद रद्द कर दिया गया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें