1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा में बड़े मुक़ाबले आज

१३ फ़रवरी २०१०

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में न्यूरेंबर्ग की टीम को बोरुसिया मोएंशेनग्लाडबाख़ ने 2-1 से हरा दिया है. आज होने हैं कई अहम मुक़ाबले, पूर्व विजेता वोल्फ्सबर्ग से भिड़ेगी विजय रथ पर सवार बायर लीवरकूज़न की टीम.

मोएंशेनग्लाडबाख की जीततस्वीर: picture alliance / dpa

ग्लाडबाख़ के लिए रोबेर्तो कोलाओती ने पहले आधे घंटे में ही पहला गोल दाग़ दिया हालांकि न्यूरेंबर्ग के आलबर्ट बुन्याकू ने भी एक बढ़िया गोल कर स्कोर बराबर कर दिया. इसके बाद 52वें मिनट पर ग्लाडबाख़ के ब्रूवर्स ने दूसरा गोल पोस्ट पर दूसरा ज़ोरदार हमला किया लेकिन लेकिन न्यूरेंबर्ग के शेफर ने उन्हें रोक दिया. थोड़ी ही देर बाद करीम मतमूर ने गेंद ऊपर उछालकर अपने टीम के फ्रेंड को पास दिया और उन्होंने गेंद को गोल का रास्ता दिखाया. ग्लाडबाख़ को बढ़त मिली और न्यूरेंबर्ग की हार तय हो गई.

कैसा रहेगा म्यूनिख का प्रदर्शन- खिलाड़ी डैनियल वैन बायटेनतस्वीर: AP

बुंडेसलीगा के 22वें चरण में आज टूर्नामेंट और आगे बढ़ेगा. आज बायर लेवरकूज़न वोल्फ्सबर्ग से भिडे़गी और बायर्न म्यूनिख़ के सामने बोरुसिया डॉर्टमुंड होगा. ज़ाहिर है, यह दोनों मैच बहुत दिलचस्प रहेंगे क्योंकि दोनों टीमें अंक तालिका में पहले स्थान के लिए भिड़ रही हैं.

अब तक सिर्फ़ लीवरकूज़न ही अकेली टीम है जिसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है. टीम के कोच युप हायंकस को भरोसा है कि उनके खिलाड़ी पिछले बुंडेसलीगा के चैंपियन वोल्सबर्ग को भी हरा देंगे. पिछले हफ्ते म्यूनिख़ की टीम के सामने वोल्फ्सबर्ग की एक न चली. म्यूनिख़ की पिछले 8 मैचों से विजय रथ पर सवार है.

रिपोर्टःडीपीए/एम गोपालकृष्णन

संपादनः ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें