1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा में बर्लिन दूसरे नंबर पर

२४ अप्रैल २००९

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में शुक्रवार को हुए मैच में हेर्था बर्लिन ने हॉफेनहाइम को 1-0 से हरा दिया. इस तरह वो चौथे नंबर से निकलकर दूसरे नंबर पर आ गयी है. पहले नंबर पर वोल्फसबर्ग का क़ब्ज़ा बरकरार है.

बर्लिन चौथे पायदान से दूसरे परतस्वीर: AP

बर्लिन की टीम के वोल्फसबुर्ग से दो अंक कम हैं. बर्लिन की तरफ़ से पैट्रिक एबर्ट ने पहले हाफ में ही टीम को बढ़त दिला दी थी. हाफेनहाइन की टीम के पास अब खिताब जीतने का सपना दूर होता जा रहा है. पिछले चार मैचों में से तीन में उसने मात खायी है. और लीग में वो 12 वें नंबर पर लुढ़क गयी है.

बर्लिन की ये लगातार दूसरी जीत थी. पिछले सप्ताह उसने ब्रेमन को शिकस्त दी थी.

शनिवार को होने वाले मैचों के नतीजे आने के बाद तय होगा कि दूसरे नंबर पर बर्लिन की टीम कितनी देर क़ाबिज़ रह पाती है.

म्युनिख भी दावेदारतस्वीर: AP

कल बायर्न म्युनिख का मुकाबला शाल्के से होगा. हैम्बुर्ग के सामने होगी डोर्टमुंड. कोलोन का मुकाबला हनोवर से, श्टुटगार्ट का फ्रांकफुर्ट से, लिवेरकुसेन का कार्ल्सरुहे से और ब्रेमन का बोखुम से होगा.

बुंडेसलीगा रैंकिंग में चार्ट में सबसे ऊपर इस समय 57 अंकों के साथ वोल्फ्सबुर्ग है. दूसरे नंबर पर बर्लिन है 55 अंको के साथ. म्युनिख तीसरे और हैम्बुर्ग चौथे नंबर पर हैं. दोनों के 54 अंक हैं. और शनिवार में दोनों टीमों के मुकाबले हैं औऱ दोनों ही अगर अपने अपने मैच जीत जाते हैं तो दूसरे नंबर पर आ गयी बर्लिन को फिर से अंकतालिका में पहले चार स्थानों के बीच खिसकते रहना पड़ सकता है.


रिपोर्ट- एजेंसियां

संपादन- एस जोशी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें